Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admission: काफी संख्या में खाली हैं सीटें, कॉलेजों में पसरा सन्नाटा

    By Amit MishraEdited By: Amit Mishra
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 08:11 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में खाली सीटों की संख्या को देखते हुए मंगलवार शाम को दूसरे चरण की पहली मेरिट लिस्ट तो निकाल दी लेकिन बुधवार को अधिकांश कॉलेजों में सन्नााटा पसरा रहा।

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में खाली सीटों की संख्या को देखते हुए डीयू प्रशासन ने मंगलवार शाम को दूसरे चरण की पहली मेरिट लिस्ट तो निकाल दी, लेकिन बुधवार को अधिकांश कॉलेजों में सन्नाटा ही पसरा रहा। डीयू प्रशासन ने 16 अगस्त को दाखिला प्रक्रिया बंद करने का निर्णय लिया है।

    मंगलवार को निकाली गई मेरिट लिस्ट से पहले लगभग 8 हजार सीटें विभिन्न कोर्सो में खाली थीं। किरोड़ीमल कॉलेज में बुधवार को मात्र पांच सीटों पर दाखिला हुआ। कॉलेज के एडमिशन इंचार्ज ने कहा कि उनके यहां कुल 246 सीटें खाली हैं। उम्मीद है कि जल्द ही अधिकांश सीटें भर जाएंगी। उन्होंने कहा कि कश्मीरी विस्थापितों के लिए 65 सीटें हैं, लेकिन आवेदन करने वाले छात्र काफी कम हैं। ऐसे में यह सीटें नहीं भरी जा सकतीं।

    आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानतोष झा ने कहा, हमारे यहां लगभग 50 दाखिले बुधवार को हुए हैं और लगभग दो सौ सीटें अभी खाली हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि 16 अगस्त तक सीटें भर जाएंगी।

    आइपी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.बबली मोइत्रा ने बताया कि 50 दाखिले हो चुके हैं और लगभग 50 सीटें अभी खाली हैं, लेकिन मेरिट सिस्टम के तहत काफी संख्या में छात्र दाखिला के लिए आवेदन कर रह हैं। उधर, कुछ छात्रों का कहना है कि डीयू में दाखिला के लिए इस बार आवेदन से लेकर आगे तक उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक साथ बड़ी संख्या में छात्र एक विषय के लिए कॉलेजों में आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में कॉलेज उस विषय के कटऑफ में मामूली अंतर कर रहे हैं जिससे कई छात्र चाहकर भी वहां दाखिला नहीं ले पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें