Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बैंकों में मिल रहा सबसे सस्ता कार लोन, दिवाली के मौके का उठाइए फायदा

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 11:43 AM (IST)

    दिवाली के मौके पर अगर नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं यह आपके लिए सबसे बेहतर मौका है

    नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर अगर नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं यह आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ओर जहां त्यौहारी सीजन में तमाम ऑटो कंपनियां ऑफर्स की बौछार कर रही हैं, वहीं हाल में आरबीआई की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती को बैंक ग्राहकों तक पहुंचाने में कसर नहीं छोड़ रहे। ऐसे में ग्राहक एक ओर सस्ता लोन ले सकते हैं वहीं दूसरी ओर कार कंपनियों की ओर से दिए जाने वाले बेहतरीन ऑफर्स में से अपने मनमुताबिक ऑफर चुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 5999 रूपये में ले जाओ यामाहा का स्कूटर और कार पर बचाओ पूरे 2 लाख रूपये

    जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन

    बैंक का नाम ब्याज दर (%)
    एचडीएफसी बैंक 9.25- 11.25
    आईसीआईसीआई बैंक 9.50- 10.75
    एक्सिस बैंक 9.5- 15
    देना बैंक 9.85
    इलाहाबाद बैंक 9.8
    बैंक ऑफ इंडिया 9.5
    कैनरा बैंक 9.80- 9.85
    सेंट्रल बैंक 9.75
    आईडीबीआई 9.95
    एसबीआई 9.8

    यह भी पढ़ें- अगर 5 लाख है आपका बजट तो इस दिवाली घर ले आईए ये पांच ख़ास कारें

    ये बात रखें ध्यान
    ऊपर सारणी में दर्शाए गए लोन रेट बैंकों की वेबसाइट से लिए गए हैं। इस सूची में उन सभी बैंकों के नाम शामिल किए गए हैं जो 10 फीसदी की दर से कम पर कार लोन उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन यह ध्यान रखें कि कार लोन की दर कई बार बैंक ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल, पहले से चल रहे लोन, रिपेमेंट की क्षमता जैसे तमाम मानकों को ध्यान में रखकर तय करते हैं।कार खरीदने के लिए सस्ता लोन लेते समय निश्चित तौर पर आपको उन बैंकों में निवेदन जरूर करना चाहिए जहां आकर्षक दरों पर लोन के ऑफर उपलब्ध हैं।

    यह भी पढ़ें- ये है गर्ल्स के लिए बेस्ट माइलेज देने वाले स्कूटर्स