Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5999 रूपये में ले जाओ यामाहा का स्कूटर और कार पर बचाओ पूरे 2 लाख रूपये

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 10:25 AM (IST)

    यह एक दम सही मौका है एक नई गाड़ी खरीदने का, दिवाली नजदीक ही है ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी सेल को टॉप स्पीड देने के लिए कुछ ऐसे ख़ास ऑफर्स लेकर आई है

    नई दिल्ली: यह एक दम सही मौका है एक नई गाड़ी खरीदने का, दिवाली नजदीक ही है ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी सेल को टॉप स्पीड देने के लिए कुछ ऐसे ख़ास ऑफर्स लेकर आई है जिसमें फायदा ग्राहकों को ही होगा। जागरण की टीम लगातार आपको इन्हीं ऑफर्स के बारे में लगातार अपडेट करती आ रही है। आज भी हम एक ख़ास रिपोर्ट लेकर आयें हैं जिनमें आप गाड़ियों पर मिलने वाले इन ऑफर्स के बारे में जान सकते है और इनका फायदा उठा सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 बाइक्स


    टाटा पर ऑफर्स की बहार

    • टाटा जेस्ट पर 73 हजार रूपये तक के फायदे
    • EMI: 3,999 रुपये (शुरुआती)
    • इंश्योरेंस सिर्फ एक रुपये में
    • प्रीमियम हैचबैक कार
    • बेहतर स्पेस
    • 22.95 kmpl की बढ़िया माइलेज
    • 8 स्पीकर्स का हरमन कनेक्ट नेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • कीमत 5.14 लाख रुपये से शुरु
    टाटा नैनो पर 90 हजार रूपये तक के फायदे

    • एक्सचेंज बोनस ऑफर
    • 21.9 kmpl की माइलेज
    • AMT ड्राइव मोड की सुविधा
    • चार लोगों के बैठने की सुविधा

    यह भी पढ़े: 6000 में घर लाइए स्कूटर और 15000 में बाइक

    होंडा अमेज़ पर 51 हजार रूपये तक की बचत

    • कॉम्पैक्ट सेडान कार
    • बेहतर स्पेस
    • 25.8 kmpl की बढ़िया माइलेज
    • कीमत 5.14 लाख रुपये से शुरु

    यह भी पढ़े: त्यौहारों के इस मौके पर इस कार कंपनी ने क्यों बढ़ा दिए इतने दाम

    महिंद्रा दे रही है जबरदस्त ऑफर्स
    महिंद्रा TUV 300 पर मिलेंगे 57 हजार रुपए की बचत
    1.5 लीटर का डीजल इंजन

    महिंद्रा स्कार्पियो पर 85,500 रुपये के फायदे
    1.99 लीटर का डीजल इंजन

    XUV पर मिलेंगे 65 हजार रुपये के फायदे
    1.99 लीटर का डीजल इंजन

    KUV 100 पर 53 हजार रुपये के फायदे
    1.2 लीटर का इंजन

    • हुंडई ग्रैंड आई10 पर 91हजार रुपये तक की बचत
    • संताफे पर 2 लाख रुपये के फायदे
    • हुंडई वर्ना पर एक लाख रुपये की बचत
    • EON और i10 मिल रही है 5 साल पुरानी कीमत पर
    • एक्ससेंट पर बचाइए 57 हजार रुपये

    हीरो दे रहा है आकर्षक ऑफर
    अगर आप हीरो डुएट खरीदना चाहते है तो हीरो की तरफ से इस पर फ्री इंश्योरेंस, और 0% रेट ऑफ़ इंटरेस्ट दिया जा रहा है साथ ही 5 साल की वारंटी भी मिल रही है। इतना ही नहीं कम डाउन पेमेंट की भी सुविधा मिल रही है।

    इसके अलावा यामाहा बी ही अपने ग्राहकों के लिए कई अच्छे ऑफर्स लेकर आई है। यामाहा के स्कूटर पर, जीरो प्रोसेसिंग फीस, के साथ कम से कम EMI का ऑप्शन मिल रहा है साथ ही कम डाउन पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी। आप सिर्फ 5,999 हजार रुपये देकर स्कूटर ले जा सकते है।

    comedy show banner
    comedy show banner