वित्तमंत्री ने बांटा हलवा, बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू
आम बजट 2016-17 के लिए दस्तावेजों की छपाई हलवा रस्म के साथ ही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस में हलवा बांटकर बजट दस्तावेजों की छपाई की शुरुआत की। यह एक पुरानी परंपरा है, जो कई साल से चली आ रही है।
नई दिल्ली। आम बजट 2016-17 के लिए दस्तावेजों की छपाई हलवा रस्म के साथ ही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस में हलवा बांटकर बजट दस्तावेजों की छपाई की शुरुआत की। यह एक पुरानी परंपरा है, जो कई साल से चली आ रही है। इस रस्म के तहत एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है और इसे मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच बांटा जाता है।
हलवा बनाने में भी मदद करते हैं वित्त मंत्री
बजट प्रिटिंग से पहले हलवा बनाने की प्रक्रिया शुरू होती है। हलवा बनाने के लिए कढ़ाई में घी वित्त मंत्री से ही डलवाया जाता है। वित्त मंत्री अपने हाथ से कढ़ाई में हलवा बनाने की शुरुआत करते हैं। इसके बाद हलवाई पूरा हलवा तैयार करता है। रस्म निभाने के लिए वित्त मंत्री वहां मौजूद कर्मचारी व सहयोगियों को अपने हाथ से हलवा परोसते हैं।
हलवा रस्म के मौके पर वित्त राज्यमंत्री जयंत सन्हा, वित्त सचिव, राजस्व सचिव तथा बजट से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।