दूरसंचार क्षेत्र को गति देगा ग्रामीण भारत
इस साल दूरसंचार क्षेत्र में ग्रामीण भारत वृद्धि की अगुवाई करेगा जबकि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को मझोले शहर गति देंगे।
नई दिल्ली। इस साल दूरसंचार क्षेत्र में ग्रामीण भारत वृद्धि की अगुवाई करेगा जबकि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को मझोले शहर गति देंगे।
परामर्श कंपनी डेलायट ने टेक्नोलाजी, मीडिया तथा टेलीकम्युनिकेशस [टीएमटी] अनुमान, भारत 2012 शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा है कि दूरसंचार क्षेत्र को आगे की वृद्धि ग्रामीण भारत से मिलेगी। परिचालक गावों में सेवा के उपयोग को बढ़ाने के लिए सथानीय सामग्री के इस्तेमाल को तवज्जो देंगे।
डेलायट ने अनुमान जताया है कि इस साल के अंत तक पांच हजार रुपये या उससे कम मूल्य के 50 करोड़ स्मार्टफोन दुनिया भर में इस्तेमाल होंगे और इसका एक बड़ा हिस्सा भारत से आएगा।
सूचना प्रौद्योगिकी के मोर्चे पर भारतीय क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा बाजार 2010 से संचई आधार पर 76 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2020 तक 15 से 18 अरब डालर का हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक 3जी सेवा युक्त टैबलेट शहरी तथा अर्द्ध-शहरी इलाकों में बड़े पैमाने पर उपयोग होने की संभावना है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।