मझोली कार बाजार में छिड़ेगी जंग
देश का कार बाजार भले ही सुस्ती की गिरफ्त में हो लेकिन कंपनियां भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं। खास तौर पर सिडान यानी सस्ती मझोली कार बाजार को लेकर कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पद्र्धा होने के आसार हैं। टाटा मोटर्स, फोर्ड इंडिया और हुंडई इस बाजार में नई कारें लाने की तैयारी में है। पिछले चार वर्षो से एक भी नई कार पेश्
नई दिल्ली। देश का कार बाजार भले ही सुस्ती की गिरफ्त में हो लेकिन कंपनियां भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं। खास तौर पर सिडान यानी सस्ती मझोली कार बाजार को लेकर कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पद्र्धा होने के आसार हैं। टाटा मोटर्स, फोर्ड इंडिया और हुंडई इस बाजार में नई कारें लाने की तैयारी में है। पिछले चार वर्षो से एक भी नई कार पेश नहीं करने वाली टाटा मोटर्स ने अगले कुछ महीनों के भीतर इस वर्ग के लिए दो नए मॉडल उतारने की घोषणा की है।
वहीं, फोर्ड अपनी लोकप्रिय फिगो मॉडल के आधार पर सिडान उतारेगी, जबकि हुंडई नई ग्रैंड आइ10 के कांसेप्ट को ही इस बाजार में प्रवेश कराने की तैयारी में है।
बुधवार से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो 2014 में इन कारों को पहली बार पेश किया जाएगा। इनकी कीमतें छह से आठ लाख रुपये तक के बीच हो सकती है। टाटा मोटर्स ने सोमवार को बोल्ड नाम से हैचबैक और जेस्ट नाम से एक इकोनॉमी सिडान पेश की। इसकी बिक्री इस साल अक्टूबर तक शुरू हो सकती है। इन दोनों कारों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले कंपनी के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम की पिछले हफ्ते ही बैंकॉक में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है।
बहरहाल, पिछले चार वर्षो से अपनी छोटी कार नैनो पर ही पूरी तरह से ध्यान देने वाली टाटा मोटर्स ने साफ किया है कि वह हैचबैक व मझोली कार बाजार पर नए सिरे से ध्यान देना शुरू करेगी।
टाटा मोटर्स के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अंकुश अरोड़ा ने बताया कि दोनों मॉडल न सिर्फ नए प्लेटफार्म पर आधारित होंगी, बल्कि इनकी डिजाइन भी टाटा मोटर्स की परंपरा से अलग है। इन मॉडलों के जरिये कंपनी पहली बार पेट्रोल कार बाजार के लिए एक साथ कई विकल्प पेश करेगी। बोल्ट सिर्फ पेट्रोल इंजन में लांच की जाएगी। वहीं,जेस्ट पेट्रोल के साथ डीजल वर्जन में भी उतारी जाएगी।
इसी तरह से फोर्ड ने सिडान बाजार के लिए सोमवार को कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। फोर्ड ने इसे अपनी लोकप्रिय छोटी कार फिगो के आधार पर ही तैयार किया है। फोर्ड मोटर इंडिया के प्रेसीडेंट निगेल हैरिस ने उम्मीद जताई है कि यह मॉडल इकोस्पोर्ट और फिगो की तरह ही लोकप्रिय होगी। इसे अगले साल बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। इसके आधार पर कंपनी ने भारत से होने वाले अपने निर्यात में अगले कुछ वर्षो में तीन गुणा वृद्धि करने का लक्ष्य रखा है। हुंडई की नई सिडान जो ग्रैंड आइ10 के कांसेप्ट पर है, इसे कंपनी मंगलवार को पेश करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।