Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी की कीमत उछली, सोना के दाम फिसले

    विदेश में मजबूती के बीच औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी 800 रुपये उछल गई।

    By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2016 10:10 AM (IST)

    नई दिल्ली। विदेश में मजबूती के बीच औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी 800 रुपये उछल गई। स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को यह सफेद धातु 46 हजार 300 रुपये प्रति किलो हो गई।

    इसके उलट सोने में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही। आभूषण निर्माताओं ने इसमें लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते यह पीली धातु 150 रुपये और लुढ़ककर 30 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। तीन सत्रों में सोना 350 रुपये टूट चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते दिन के कारोबार में चांदी 3.08 फीसद चमककर 20.25 डॉलर प्रति औंस हो गई। सोना 1.7 फीसद चढ़कर 1339.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

    घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर इसका मिलाजुला असर पड़ा। विशेषज्ञों के अनुसार कीमतों में आगे तेजी आने की आशंका के चलते सटोरिया मांग बढ़ने से भी चांदी में तेजी आई।

    यहां चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 720 रुपये चढ़कर 47 हजार 485 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 73000-74000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा।

    सोना आभूषण के भाव 150 रुपये के नुकसान में 30 हजार 550 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले स्तर 23 हजार 400 रुपये पर बंद हुई।

    पढ़ेंः बैंकों के फंसे कर्ज का 20 फीसदी दबाए बैठे हैं 100 कर्जदार