Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी 46 हजार के स्तर से नीचे आई, सोना 31 हजार के ऊपर

    चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 345 रुपये की चपत खाकर 46 हजार 195 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का एक हजार रुपये लुढ़ककर 75000-76000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

    By Atul GuptaEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2016 08:46 PM (IST)

    नई दिल्ली, प्रेट्र । विदेश में कमजोरी के बीच औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की बिकवाली के दबाव में चांदी 350 रुपये लुढ़ककर 46 हजार के स्तर से नीचे आ गई। स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को यह सफेद धातु 45 हजार 800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बीते रोज भी यह 850 रुपये लुढ़की थी। वहीं, सोना पूर्वस्तर 31 हजार 150 रुपये प्रति दस ग्राम पर यथावत रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में बीते दिन के कारोबार में चांदी 2.78 फीसद पिघलकर 19.03 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। सोना भी टूटकर 1327.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।

    चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 345 रुपये की चपत खाकर 46 हजार 195 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का एक हजार रुपये लुढ़ककर 75000-76000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ। सोना आभूषण के भाव बिना किसी बदलाव के 31 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24 हजार 400 रुपये पर सपाट बंद हुई।

    पढ़ें- उत्तराखंड में यहां छिपा है सोना-चांदी का खजाना, जानने के लिए क्लिक करें...