Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स में 261 अंकों का उछाल के साथ बाजार बंद

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Fri, 23 Oct 2015 04:36 PM (IST)

    बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 183 अंक यानि 0.7 फीसद की बढ़त के साथ 27,471 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.5 फीसद बढ़कर 8,295.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

    नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अच्छे वैश्विक संकेतों के कारण आज घरेलू बाजारों में तेजी का रूख देखा गया। हालांकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान बाजार में ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली जरूर देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 183 अंक यानि 0.7 फीसद की बढ़त के साथ 27,471 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.5 फीसद बढ़कर 8,295.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्गज शेयरों में दिखी शानदार तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में नजर नहीं आई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसद की गिरावट के साथ 13,430 के नीचे बंद हुआ है जबकि दिन में इंडेक्स 13,570 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसद गिरकर 11,520 के नीचे बंद हुआ है जबकि दिन में इंडेक्स 11,650 तक पहुंचा था।

    बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। बीएसई के बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3-0.8 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसद की मजबूती के साथ 17,926.5 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि कैपिटल गुड्स, ऑटो और टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली से दबाव नजर आया है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, ऑटो और टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 1.5-0.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

    आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में आईटीसी, एक्सिस बैंक, केर्न इंडिया, गेल, एनटीपीसी और एचडीएफसी सबसे ज्यादा 2.8-1.9 फीसद तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि आइडिया सेल्यूलर, भारती एयरटेल, वेदांता, एलएंडटी, मारुति सुजुकी और विप्रो जैसे दिग्गज शेयर 7.5-1.8 फीसद तक गिरकर बंद हुए हैं।

    मिडकैप शेयरों में सेरा सैनिटरी 11.25 फीसद, श्रेई इंफ्रा 7.9 फीसद, मॉनसैंटो इंडिया 4 फीसद, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 3.9 फीसद और आईआरबी इंफ्रा 3.7 फीसद तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इंडियाबुल्स वेंचर्स 14.7, पोन्नि शुगर्स 9.7 फीसद, आइनॉक्स लीजर 9.2 फीसद, एरो कोटेड 8 फीसद और राम मिनरल्स 7.8 फीसद तक टूटकर बंद हुए हैं।

    यह भी पढ़ें : श्रम बाजार में सुधार के लिए 6 विधेयक तैयार