Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 119 अंक उछला

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 06:13 PM (IST)

    सुस्ती के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी दिन में तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 118.92 अंकों की तेजी के साथ 29,045.28 पर और निफ्टी 34.55 अंकों की तेजी के साथ 8,952.50 पर बंद हुआ।

    नई दिल्ली: सुस्ती के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी दिन में तेजी के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाले बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 118.92 अंकों की तेजी के साथ 29,045.28 पर और 50 शेयरों वाले एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.55 अंकों की तेजी के साथ 8,952.50 पर बंद हुआ। बीएसई आज सुबह 3.1 अंकों की तेजी के साथ 28,929.46 पर खुला था और यह 118.92 अंकों या 0.41 फीसदी तेजी के साथ 29,045.28 पर बंद हुआ। गुरुवार को दिनभर के कारोबार के दौरान में सेंसेक्स ने 29,077.28 के ऊपरी और 28,854.56 के निचले स्तर को भी छुआ। वहीं निफ्टी सुबह 2.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,915.50 पर खुला था और यह 34.55 अंकों या 0.39 फीसदी तेजी के साथ 8,952.50 पर बंद हुआ। इसने दिनभर के कारोबार में 8,960.35 के ऊपरी और 8,896.00 के निचले स्तर को छुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी दिखी तेजी

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिली। मिडकैप 19.90 अंकों की तेजी के साथ 13,479.37 पर और स्मॉलकैप 105.95 अंकों की तेजी के साथ 12,922.41 पर बंद हुआ।

    बीएसई के ज्यादातर सेक्टर्स में दिखी तेजी

    गुरुवार के कारोबारी सत्र में बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी छाई रही। रियल्टी (3.03 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.20 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.19 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.19 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.00 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

    comedy show banner
    comedy show banner