Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुस्त हुआ शेयर बाजार, मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स 25,772 पर बंद

    सोमवार को बढ़त पर बंद हुए शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्ती देखने को मिली। सेंसेक्स 83.67 अंक की बढ़त लेते हुए 25,772.53 के स्तर पर बंद हुआ।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Tue, 10 May 2016 07:45 PM (IST)

    मुंबई, प्रेट्र : दलाल स्ट्रीट में मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई। कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में सुधार के चलते विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 83.67 अंक सुधरकर 25772.53 अंक पर पहुंच गया। बीते सत्र में यह संवेदी सूचकांक 460 अंक चढ़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 21.75 अंक मजबूत होकर 7887.80 अंक पर बंद हुआ।जापान की मुद्रा येन के डॉलर के मुकाबले दो हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचने से क्षेत्रीय बाजारों में तेजी आई। चीन के महंगाई के बेहतर आंकड़ों ने भी इसमें मदद की। यूरोपीय बाजारों की तेज शुरुआत का भी घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा।तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 25682.98 अंक पर कमजोर खुला। इसका निचला स्तर 25614.24 अंक रहा।

    अंतिम कारोबारी घंटों में निवेशकों की लिवाली के झोंके में सेंसेक्स ने 25809.93 अंक का ऊंचा स्तर छूआ।बीएसई के सूचकांकों में कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, फाइनेंस, हेल्थकेयर, आइटी, रीयल एस्टेट और टेक्नोलॉजी बढ़े। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 18 के शेयर मजबूत हुए, जबकि 12 में गिरावट दर्ज की गई।

    शेयर बाजार झूमे, सेंसेक्स ने लगाई 460 अंकों की छलांग