Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स में 50 अौर निफ्टी में 13 अंकों की वृद्धि

    एशियाई बाजारों की तेजी के सहारे घरेलू बाजारों में भी शानदार तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150.69 अंक यानि 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 23598 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 49.10 अंक यानि 0.66 फीसदी

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 25 Jan 2016 04:29 PM (IST)

    मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत अच्छी हुई है। एशियाई बाजारों की तेजी के सहारे घरेलू बाजारों में भी तेजी देखी गई। कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50.29 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24485 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13.70 अंक यानि 0.18 फीसदी चढ़कर 7436 के स्तर पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर मांग बढ़ने से क्रूड में तेजी देखने को मिली है, क्रूड में एक दिन में करीब 9 फीसदी की शानदार रैली देखी गई है। फिलहाल नायमैक्स पर भाव 0.22 फीसदी ऊपर 32.26 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं ब्रेंट क्रूड पर पर भाव 0.30 फीसदी के उछाल के साथ 33 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है।

    उधर सोने में गिरावट देखने के बाद अब तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.37 फीसदी के उछाल के साथ 1100 डॉलर पर बना हुआ है। चांदी में मामूली तेजी है और ये 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 14.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की तेजी देखी जा रही है। 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 66.54 पर खुला है। शुक्रवार को रुपया 66.62 पर बंद हुआ था।