Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंफोसिस के नतीजों से खुश हुआ बाजार

    By Abhishake PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jan 2015 01:55 AM (IST)

    आइटी फर्म इंफोसिस के उम्मीद से अच्छे नतीजों और अमेरिकी रोजगार बाजार के बेहतर आंकड़ों के बल पर निवेशकों ने लिवाली की। इसके चलते दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। इस दिन बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई का सेंसेक्स 183.67 अंक चढ़कर 27458.38 पर बंद

    मुंबई। आइटी फर्म इंफोसिस के उम्मीद से अच्छे नतीजों और अमेरिकी रोजगार बाजार के बेहतर आंकड़ों के बल पर निवेशकों ने लिवाली की। इसके चलते दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। इस दिन बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई का सेंसेक्स 183.67 अंक चढ़कर 27458.38 पर बंद हुआ। बीते दिन इस संवेदी सूचकांक में 365.89 अंक की जोरदार तेजी दर्ज हुई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 49.90 अंक की बढ़त लेकर 8284.50 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसई में इस दिन आइटी कंपनियों के अलावा टेक्नोलॉजी, रिफाइनरी और फार्मा के शेयरों को लिवाली का खासा लाभ मिला। इंफोसिस के शेयर में पांच फीसद का उछाल आया। इसके उलट रीयल एस्टेट व पावर कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली की मार पड़ी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 16 के शेयर बढ़त में रहे, जबकि 14 नुकसान के साथ बंद हुए।

    रुपया 35 पैसे मजबूत

    मुंबई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में 35 पैसे की मजबूती आई। इस दिन यह 62.33 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। तीन सत्रों में अमेरिकी मुद्रा के सामने रुपया 125 पैसे यानी करीब दो फीसद मजबूत हो चुका है। विदेशी मुद्रा की आवक बढऩे की उम्मीद में निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली का रुपये को फायदा मिला।

    comedy show banner
    comedy show banner