यूट्यूब के जरिये रिलायंस दे रहा है केजरीवाल को जवाब
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्राकृतिक गैस कीमतों में आगामी बढ़ोतरी को लेकर लग रहे आरोपों का खंडन किया है। कंपनी ने इस दलील को निराधार बताया है कि प्राकृतिक गैस कीमतों में बढ़ोतरी से रसोई गैस (एलपीजी) और खाद्य पदार्थो की महंगाई दर में वृद्धि होगी। पिछले कुछ दिनों में यूट्यूब पर अपलोड किए गए आरआइएल के दूसरे वीडियो
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्राकृतिक गैस कीमतों में आगामी बढ़ोतरी को लेकर लग रहे आरोपों का खंडन किया है। कंपनी ने इस दलील को निराधार बताया है कि प्राकृतिक गैस कीमतों में बढ़ोतरी से रसोई गैस (एलपीजी) और खाद्य पदार्थो की महंगाई दर में वृद्धि होगी।
पिछले कुछ दिनों में यूट्यूब पर अपलोड किए गए आरआइएल के दूसरे वीडियो में कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि केजी-डी6 ब्लॉक से उत्पादित गैस का इस्तेमाल एलपीजी (रसोई गैस) बनाने में नहीं हो रहा है। इसके चलते प्राकृतिक गैस कीमत में अगले माह से होने वाली बढ़ोतरी का असर रसोई ईंधन पर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, खाद्य पदार्थो के ट्रांसपोर्टेशन में भी कंपनी की प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल नहीं हो रहा। इसलिए कीमत वृद्धि का असर इस क्षेत्र पर भी नहीं पड़ेगा।
पढ़ें : रिलायंस ने केजरीवाल के आरोपों का किया खंडन
न्यूज ब्रॉडकास्टिंग के फॉर्मेट में रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से लगाए गए हालिया आरोपों के जवाब में जारी किया गया है। पार्टी ने प्राकृतिक गैस की कीमतें लगभग दोगुनी करके आठ डॉलर प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट करने के फैसले का विरोध किया है।
पढ़ें : रिलायंस पर मेहरबान मंत्रालय!, बिना परीक्षण के गैस खोजों को मिली मंजूरी
पार्टी ने आरोप लगाया है कि आरआइएल को अनुचित लाभ दिया गया है और इस फैसले से आम आदमी की जेब पर बुरा असर पड़ेगा। आरआइएल ने कहा कि यह डर पैदा किया जा रहा है कि एक अप्रैल से गैस कीमतों में बढ़ोतरी के सरकार के फैसले से महंगाई में उबाल आ जाएगा। एक राजनीतिक धड़े की ओर से ध्यान आकर्षित करने के लिए यह झूठ प्रचारित किया जा रहा है। प्राकृतिक गैस कीमतों की सच्चाई और और इसके असर को समझने की जरूरत है। कंपनी ने कहा कि एलपीजी प्रोपेन और ब्यूटेन जैसे अवयवों से मिलकर बनती है, जो कि केजी-डी6 की गैस में मौजूद नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।