आरकॉम का थ्रीजी इंटरनेट हुआ महंगा
रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने थ्रीजी मोबाइल इंटरनेट की दरों में 26 फीसद की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा इंटरनेट पैकेज पर मिलने वाले लाभ में 60 फीसद तक की कमी कर दी है।
नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने थ्रीजी मोबाइल इंटरनेट की दरों में 26 फीसद की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा इंटरनेट पैकेज पर मिलने वाले लाभ में 60 फीसद तक की कमी कर दी है।
कंपनी ने एक जीबी के थ्रीजी इंटरनेट पैक की कीमत बढ़ाकर 156 रुपये कर दी है। इससे पहले इसकी कीमत 123 रुपये थी। अब 123 रुपये के पैक पर कंपनी केवल 400 एमबी की इंटरनेट सर्फिग सुविधा उपलब्ध कराएगी, जो पहले के मुकाबले 60 फीसद कम है। वहीं 246 रुपये के इंटरनेट पैक पर 1.5 से दो जीबी एवं 492 रुपये के पैक पर तीन से चार जीबी सर्फिग मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन ने भी अपने 2जी मोबाइल इंटरनेट की दरों में इसी तरह की बढ़ोतरी की थी। आरकॉम 13 सर्किलों में 3जी इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
आइडिया का मोबाइल इंटरनेट हुआ सस्ता
यूनिनॉर को नया लाइसेंस
नई दिल्ली। यूनिनॉर ब्रांड के तहत सेवाएं संचालित कर रहे टेलीकॉम ऑपरेटर टेलीविंग्स को यूनिफाइड लाइसेंस जारी किया गया है। टेलीविंग्स की प्रमोटर टेलीनॉर द्वारा पुरानी इकाई यूनिटेक वायरलेस से संपत्तियों का हस्तांतरण नई इकाई में किए जाने के बाद यह लाइसेंस जारी किया गया है। टेलीविंग्स को पूर्वी यूपी, पश्चिमी यूपी, बिहार-झारखंड, महाराष्ट्र-गोवा, आंध्र प्रदेश एवं गुजरात के छह सर्किलों के लिए यह लाइसेंस 20 साल के लिए मिला है। कंपनी अब यूनिनॉर ब्रांड के तहत परिचालन जारी रख सकेगी। फरवरी 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने यूनिनॉर के सभी लाइसेंस रद कर दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।