Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों में होगी बिजनेस सेंटर जैसी सुविधा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Jul 2014 08:56 AM (IST)

    भारतीय रेल को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की कड़ी में मोदी सरकार रेलगाड़ियों में कंप्यूटर वर्क स्टेशन जैसी सुविधा मुहैया कराएगी। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने पहले बजट में ऑफिस ऑन ंव्हील्स योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चुनिंदा रेलगाड़ियों में भुगतान के आधार पर वर्कस्टेशन की व्यवस्था देने के

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भारतीय रेल को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की कड़ी में मोदी सरकार रेलगाड़ियों में कंप्यूटर वर्क स्टेशन जैसी सुविधा मुहैया कराएगी। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने पहले बजट में ऑफिस ऑन ंव्हील्स योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चुनिंदा रेलगाड़ियों में भुगतान के आधार पर वर्कस्टेशन की व्यवस्था देने के लिए इस साल एक पायलट परियोजना शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौड़ा के मुताबिक रेल में बहुत से व्यवसायी यात्रा करते हैं और सफर में काफी समय व्यतीत करते हैं। उन्हें समय के सदुपयोग की सुविधा देने के लिए चुनिंदा गाड़ियों में वर्कस्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका इस्तेमाल भुगतान के आधार पर किया जा सकेगा। इसके लिए चालू वित्त वर्ष में एक पायलट परियोजना शुरू की जानी है।

    प्रस्तावित योजना के तहत रेलगाड़ियों में होटलों में मौजूद बिजनेस सेंटरों की तर्ज पर ट्रेनों में भी सफर के साथ कामकाज की सुविधा मिल सकेगी। इसमें कंप्यूटरों के अलावा फोन व फैक्स जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। महत्वपूर्ण है कि रेलवे चुनिंदा रेलगाड़ियों में वाई-फाई की सुविधा देने का पायलट प्रयोग बीते साल अप्रैल में हावड़ा राजधानी से शुरू कर चुका है। रेलवे कुछ अन्य राजधानी, शताब्दी व दूरंतो ट्रेनों में भी वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है।