Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने और चांदी की कीमतों में आई उछाल

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 08:45 PM (IST)

    स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 310 रूपये बढ़कर 31 हजार 280 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया।

    नई दिल्ली, प्रेट्र : विदेश में तेजी के बीच आभूषण निर्माताओं ने त्योहारी मौसम की मांग को पूरा करने के लिए सोने की खरीदारी की। इसके चलते बुधवार को स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 310 रुपये चमककर 31 हजार 280 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बीते दिन भी यह धातु 70 रुपये सुधरी थी। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 1050 रुपये उछलकर 47 हजार 350 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। मंगलवार को यह सफेद धातु 50 रुपये चढ़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीता अंबानी पहुंची रियो, पहनाया केटी को स्वर्ण पदक

    सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.1 फीसद भड़ककर 2355.41 डॉलर हो गया। चांदी भी 1.9 फीसद की तेजी के साथ 20.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 310 रुपये चढ़कर 31 हजार 280 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये सुधरकर 23 हजार 300 रुपये हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1035 रुपये के फायदे में 47 हजार 160 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का भी 1000 रुपये उछलकर 76000-77000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।