Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के वृद्धि में होगा पटेल का योगदान: जेटली

    रघुराम राजन के उत्‍तराधिकारी के तौर पर आरबीआई गर्वनर के पद को संभालने पर उर्जित पटेल को वित्‍त मंत्री ने बधाई देते हुए भरोसा जताया है।

    By Monika minalEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2016 11:53 AM (IST)

    नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आरबीआई के नए गर्वनर उर्जित पटेल पर विश्वास जताते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नये गर्वनर के तौर पर पटेल भारत के आर्थिक विकास में योगदान देंगे।

    पटेल को बधाई देते हुए जेटली ने ट्वीट किया, ‘मैं इस बात के लिए निश्चिंत हूं कि वे रिजर्व बैंक का नेतृत्व सफलतापूर्वक करेंगे और भारत के आर्थिक विकास में योगदान देंगे।‘

    आरबीआई के 24वें गर्वनर के तौर पर नामित पटेल 4 सितंबर को रघुराम राजन के उत्तराधिकारी के तौर पर सत्ता संभालेंगे। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अधिया ने भी पटेल को शुभकामनाएं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    उर्जित पटेल होंगे RBI गर्वनर राजन के उत्तराधिकारी, जानें दस बड़ी बातें

    उन्होंने ट्वीट किया, ‘आरबीआई गर्वनर बनने के लिए पटेल को बधाईयां।‘

    सरकार की थिंक टैंक नीति आयोग के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अमिताभ कांत ने कहा पटेल इस पद के लिए बेहतर च्वाइस हैं और वे देश की आर्थिक दशा की अच्छी समझ रखते हैं।

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य ने भी पटेल को इस पद के योग्य बताया है। साथ ही आइसीआइसीआइ बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर चंदा कोचर ने भी पटेल के प्रति पूरा भरोसा जताया है।

    इन शुभकामनाओं के जवाब में उर्जित पटेल ने ट्वीट कर धन्यवाद किया और कहा है कि वे इनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।