सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..क्या बात है प्याज 9 रुपये प्रति किलो! क्लिक करें और घर ले आएं

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    नई दिल्ली। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है। आप नौ रुपये प्रति किलो प्याज खरीद सकते हैं। जी, बिल्कुल आप सही पढ़ रहे हैं। प्याज की कीमतें इतनी ज् ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है। आप नौ रुपये प्रति किलो प्याज खरीद सकते हैं। जी, बिल्कुल आप सही पढ़ रहे हैं। प्याज की कीमतें इतनी ज्यादा हो गई हैं कि इसे काटने से पहले ही लोगों के आंसू निकल जाते हैं। लेकिन एक वेबसाइट आपको नौ रुपये प्रति किलो की कीमत पर प्याज दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : हाई कोर्ट ने कहा, प्याज के दाम नियंत्रित करे सरकार

    एक शॉपिंग वेबसाइट ग्रुपोन इंडिया ने आज से ये ऑफर शुरू किया है। यह वेबसाइट रोजमर्रा की वस्तुओं एवं सेवाओं को उपलब्ध कराती है। इस वेबसाइट ने दिल्ली के एक थोक व्यापारी के साथ प्याज की बेचने के लिए अगले सात दिनों तक का समझौता किया है। कंपनी देश भर के 78 शहरों में अपने ग्राहकों को यह सुविधा देने वाली है।

    पढ़ें : प्याज और रुपये की 'दोस्ती'

    ग्रुपोन इंडिया के सीईओ अंकुर वारिको ने कहा कि यह बेहद सरल डील है। हमारी साइट डील है और वर्तमान में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। हम ग्राहकों को 9 रुपये प्रति किलो की कीमत पर प्याज उनके घर पर डिलीवर कर रहे हैं। यह डील ऑनलाइन है और आने वाले सात दिनों तक चलेगी। ग्राहकों को ऑर्डर देने के 10 दिन के भीतर प्याज मिल जाएगा।

    पढ़ें : अभी और रुलाएगी प्याज की कीमत

    वारिको ने कहा कि हम प्रति दिन 3,000 किलोग्राम प्याज बेचने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही हम प्याज की गुणवत्ता का भी ध्यान रखेंगे। हमने दिल्ली स्थित प्याज के एक बड़े थोक व्यापारी से समझौता किया है और ग्राहकों तक समान पहुंचाने के लिए कई लॉजिस्टिक पार्टनर भी हैं। प्याज को विशेष नमी रहित लिफाफों में पैक किया जाएगा। इसे ब्ल्यू डार्ट जैसी कंपनियों द्वारा कोरियर कराया जाएगा, जोकि ग्रुपोन के पार्टनर हैं।

    पढ़ें : ..तो अब लुटेरों की नजर प्याज पर

    ध्यान रहे कि सिर्फ वेबसाइट के साथ पंजीकृत ग्राहक ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इसका फायदा 20,000 लोग उठाएंगे। वारिको ने कहा कि हमें पुरी उम्मीद है कि लोग इसका लाभ जरूर उठाएंगे। बाजार में प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें