अभी और रुलाएगी प्याज की कीमत
आसमान छूती प्याज की कीमत से जल्द राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। यदि महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान में मौसम साफ नहीं हुआ तो वहां से प्याज की आपूर्ति न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आसमान छूती प्याज की कीमत से जल्द राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। यदि महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान में मौसम साफ नहीं हुआ तो वहां से प्याज की आपूर्ति नहीं होगी। इससे प्याज की कीमत को काबू करना मुश्किल होगा। वहीं, जल्द मौसम साफ नहीं हुआ नई फसल की बुवाई में अधिक समय लगेगा। इससे आने वाले दिनों में प्याज की पैदावार भी प्रभावित होगी।
प्याज कारोबारियों के अनुसार, कर्नाटक में बारिश से प्याज की पैदावार को भारी नुकसान हुआ है। मौसम साफ होता तो 15 दिन पहले कर्नाटक का प्याज बाजार में आ जाता। यहां न केवल फसल का नुकसान हुआ, बल्कि नई फसल की बुवाई भी नहीं हो पाई। यही हाल राजस्थान में अलवर का है। वहीं, सरकार प्याज के दाम कम करने के लिए व्यापारियों से संपर्क बनाए हुए है। आजादपुर मंडी के कारोबारियों का कहना है कि सरकार प्याज की कीमत पर लगाम लगाने के लिए व्यापारियों के साथ योजना बना रही है। इसके तहत व्यापारियों को कालोनियों में प्याज बेचने की जिम्मेदारी दी जाएगी। कारोबारी थोक कीमत पर गाड़ी से ढुलाई का खर्च जोड़कर लोगों को सस्ते दामों पर प्याज बेचेंगे। आजादपुर मंडी के राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्याज से भरे ट्रक को कालोनियों में ले जाया जाएगा। एक कालोनी में एक घंटे तक ट्रक खड़ा रहेगा और प्याज बेचा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।