Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार 9000 अंकों के पार पहुंचा निफ्टी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Mar 2015 03:42 PM (IST)

    शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान निफ्टी ने आज पहली बार नौ हजार की ऐतिहासिक ऊंचाई को छूआ। दोपहर करीब 3 बजे निफ्टी 49 अंकों के उछाल के साथ 9006 पर पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स 171.87 के उछाल के साथ 29631 पर कारोबार कर रहा है। इससे पूर्व सुबह शेयर

    मुंबई। शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान निफ्टी ने आज पहली बार नौ हजार की ऐतिहासिक ऊंचाई को छूआ। दोपहर करीब 3 बजे निफ्टी 49 अंकों के उछाल के साथ 9006 पर पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स 171.87 के उछाल के साथ 29631 पर कारोबार कर रहा है। इससे पूर्व सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। कमजोर आर्थिक आंकड़ों से निराश कोषों एवं निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 75 अंक कमजोर हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान 712.49 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 75.64 अंक अथवा 0.26 फीसदी कमजोर होकर 29,383.50 अंक पर आ गया था।