Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबी दूरी की ट्रेनों का न्यूनतम किराया 10 रुपये हुआ

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2015 01:10 PM (IST)

    रेलवे ने लंबी दूरी की गैर उपनगरीय (मेल/एक्सप्रेस व पैसेंजर) ट्रेनों का न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। यह बढ़ोतरी केवल द्वितीय श्रेणी टिकटों पर 20 नवंबर से लागू होगी। रिफंड नियमों में बदलाव से रद्दीकरण शुल्कों को दोगुना करने तथा टिकटों पर स्वच्छ भारत

    नई दिल्ली। रेलवे ने लंबी दूरी की गैर उपनगरीय (मेल/एक्सप्रेस व पैसेंजर) ट्रेनों का न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। यह बढ़ोतरी केवल द्वितीय श्रेणी टिकटों पर 20 नवंबर से लागू होगी।

    रिफंड नियमों में बदलाव से रद्दीकरण शुल्कों को दोगुना करने तथा टिकटों पर स्वच्छ भारत अधिभार लगाने के बाद सरकार ने रेल यात्रियों पर एक और बोझ डाल दिया है।

    अब लंबी दूरी की सभी गैर उपनगरीय (लोकल) ट्रेनों का टिकट कम से कम 10 रुपये में मिलेगा। अभी लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का टिकट न्यूनतम पांच रुपये में भी मिल जाता है।

    रेलवे का कहना है कि इसका दुरुपयोग हो रहा था क्योंकि न्यूनतम टिकट तो पांच रुपये का है जबकि प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये का।

    ऐसे में अपने प्रियजनों को स्टेशन छोड़ने के इच्छुक अनेक लोग प्लेटफार्म टिकट लेने की बजाय पांच रुपये का टिकट लेकर स्टेशन में प्रवेश कर जाते हैं और प्लेटफार्मों पर अनावश्यक भीड़ बढ़ाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner