Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी ने दो लाख घटाई प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस की कीमत

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2016 10:49 AM (IST)

    मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस कार की बिक्री कम होने के चलते अब इसकी कीमत में दो लाख रुपये से अधिक की कटौती की है। इस कार को पिछले वर्ष नेक्‍सा के साथ ही बाजार में उतारा गया था।

    Hero Image

    नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस कार की कीमत में दो लाख रुपये से अधिक की कटौती की है। कार की घटती बिक्री पर विराम लगाने के लिए कंपनी ने यह फैसला किया है। इस कार को कंपनी ने पिछले वर्ष प्रीमियम रिटेल आउटलेट नेक्सा के साथ 1.6 लीटर और 1.3 लीटर के इंजनों के साथ बाजार में लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत जानकारी देते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर, सेल्स ऐंड मार्केटिंग आरएस कल्सी ने बताया कि इस कार की कीमत कम करने के बाद से इसकी बिक्री में इजाफा हुआ है। कंपनी ने पिछले छह महीनों में एस-क्रॉस की 17,000 यूनिट्स बेची हैं जिनमें से 15,000 यूनिट्स 1.3 लीटर वाले वैरियंट्स की रही हैं। बाकी की 2000 यूनिट्स 1.6 लीटर वैरियंट्स से हैं।

    कंपनी ने जहां 1.6 लीटर वाले वैरियंट के दाम में 2 लाख 5 हजार रुपये की कटौती की गई, वहीं 1.3 लीटर वाले वैरियंट की कीमत 40 हजार से 66 हजार रुपये तक घटाई गई है। जब एस-क्रॉस लॉन्च हुई थी तब 1.6 लीटर के इंजन वाली गाड़ी की कीमत बेस, मिड और टॉप-एंड मॉडल के लिए क्रमश: 11.99 लाख रुपये, 12.99 लाख रुपये और 13.74 लाख रुपये रखी गई थी, जो अब घटकर 9.94 लाख रुपये, 10.94 लाख रुपये और 11.69 लाख रुपये हो गई है।

    वहीं 1.3 लीटर के इंजन वाले चार मॉडलों की कीमत 8.34 लाख रुपये, 9.15 लाख रुपये, 9.99 लाख रुपये और 10.75 लाख रुपये रखी गई थी, जिसे घटाकर अब 7.79 लाख रुपये, 8.49 लाख रुपये, 9.59 लाख रुपये और 10.29 लाख रुपये रह गई है।