Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए शिखर पर सेंसेक्स, पार किया 27000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Sep 2014 07:16 PM (IST)

    मुंबई। विदेशी निवेशक घरेलू शेयर बाजारों पर लट्टू हैं। मंगलवार को फार्मा, तेल एवं गैस तथा ऑटो कंपनियों की अगुआई में उन्होंने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स लगातार आठवें सत्र में बढ़त लेकर पहली बार 27 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। यह संवेदी सूचकांक 151.84 अंक चढ़कर 27019.39 अंक पर बंद हुआ।

    Hero Image

    मुंबई। विदेशी निवेशक घरेलू शेयर बाजारों पर लट्टू हैं। मंगलवार को फार्मा, तेल एवं गैस तथा ऑटो कंपनियों की अगुआई में उन्होंने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स लगातार आठवें सत्र में बढ़त लेकर पहली बार 27 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। यह संवेदी सूचकांक 151.84 अंक चढ़कर 27019.39 अंक पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.35 अंक की तेजी के साथ 8083.05 अंक पर पहुंच गया। एक समय यह 8100 अंक के स्तर को पार कर गया था, लेकिन मुनाफावसूली के चलते उसने यह बढ़त खो दी।

    सुधरती आर्थिक विकास दर, फंडिंग की दिशा में जापान से मदद का भरोसा और कच्चे तेल के दामों में नरमी जैसे कारकों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ा रखा है। जापान ने सोमवार को ही भारत में निजी और सार्वजनिक निवेश को बढ़ा दोगुना कर अगले पांच साल में 34 अरब डॉलर करने की घोषणा की है।

    तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 26888.21 अंक पर मजबूत खुला। इसका निचला स्तर 26886.22 अंक रहा। शुरू से ही तेजड़ियों ने बाजार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनकी लिवाली के झोंके में एक समय सेंसेक्स 27082.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।

    बीएसई के सूचकांकों में कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, तेल एवं गैस खंड की कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 17 के शेयर चढ़े, जबकि 13 में गिरावट दर्ज की गई।

    एक साल के शीर्ष पर 300 शेयर

    बाजार में तेजी की बदौलत बीएसई में 300 शेयरों ने एक साल का सबसे ऊंचा स्तर छुआ। इनमें एसीसी, भारती एयरटेल, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, आइसीआइसीआइ बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, आइओसी, ल्यूपिन, म¨हद्रा एंड म¨हद्रा, मारुति सुजुकी और टेक म¨हद्रा शामिल हैं।