Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर विभाग के सर्वे का दायरा बढ़ा, 100 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी व बिक्री का पता चला

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2016 11:30 PM (IST)

    नोट बैन की घोषणा के कुछ दिन बाद ही आयकर विभाग ने अपने सर्वे का दायरा बढ़ाते हुए 100 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी व बिक्री का पता लगाया है।

    नई दिल्ली: नोट बैन की घोषणा के कुछ दिन बाद ही आयकर विभाग ने अपने सर्वे का दायरा बढ़ाते हुए 100 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी व बिक्री का पता लगाया है। आपको बता दें कि 500 व 1000 रुपए के नोट बैन की घोषणा के बीच कारोबारियों व सटोरियों द्वारा कथित चोरी व मुनाफा कमाने की खबरों के बाद बीते दिन विभाग ने कुछ शहरों में सर्वे किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल विभाग को जानकारी मिली थी कि पुराने नोटों के बंद होने के कारण कारोबारी व सटोरिए पुराने नोटों को बदलने में मुनाफा कमा रहे हैं और इसमें टैक्सा चोरी का भी प्रयास कर रहे हैं।

    सर्वे के दायरे में आए कौन-कौन से शहर जानिए:

    आयकर विभाग ने दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता व मुंबई में अनेक प्रमुख बाजारों व दुकानों को अपने सर्वे के दायरे में लिया है। इन स्थानों पर एक तरह से अघोषित नकदी व बिक्री दस्तावेज मिले हैं, जिसका उल्लेख कहीं नहीं किया गया। अभी इस सर्वे का और विस्तार किया गया है और ज्यादा बिक्री व नकदी का पता चला है।

    विभिन्न शहरों में कुल मिलाकर इस तरह की 100 करोड़ रुपए मूल्य की ज्यादा बिक्री या नकदी पकड़ी गई है। जल्द ही इन मामलों में जांच की जाएगी। साथ ही सम्बद्ध लोगों से इसकी जानकारी देने को भी कहा गया है।