Move to Jagran APP

तिमाही नतीजे: एक्सिस बैंक का मुनाफा 83 फीसदी घटा, एचडीएफसी ने दर्ज की मुनाफे में बढ़त

देश के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 20.4 फीसदी बढ़कर 3455.33 करोड़ रुपए हो गया है।

By Praveen DwivediEdited By: Published: Tue, 25 Oct 2016 02:53 PM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2016 06:41 PM (IST)
तिमाही नतीजे: एक्सिस बैंक का मुनाफा 83 फीसदी घटा, एचडीएफसी ने दर्ज की मुनाफे में बढ़त

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2016-2017 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 83.1 फीसदी घटकर 319 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 1915.6 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 11.1 फीसदी बढ़कर 4514 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4062 करोड़ रुपये रही थी।

loksabha election banner

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.54 फीसदी से बढ़कर 4.17 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 1.08 फीसदी से बढ़कर 2.02 फीसदी रहा है। रुपये में एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 9553 करोड़ रुपये से बढ़कर 16378 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 4010 करोड़ रुपये से बढ़कर 7761 करोड़ रुपये रहा है।

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.79 फीसदी से घटकर 3.64 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक के नए एनपीए 3638 करोड़ रुपये से 8772 करोड़ रुपये के रहे हैं।

भारतीय एयरटेल को दूसरी तिमाही में 1,461 करोड़ का मुनाफा:

भारतीय एयरटेल को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 1461 करोड़ का मुनाफा हुआ है जो कि बीते वर्ष 1,462 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बीते साल के 1,461 करोड़ के मुकाबले इस साल 1,461 करोड़ रुपये रहा है। वहीं इस अवधि में कंपनी की कंसॉलिडेटेड नेट सेल 24,671 करोड़ रुपए रही, जो कि बीती तिमाही में 25,573 करोड़ रुपये रही थी। देश की दिग्गज टेलीफोन सेवा प्रदाता कंपनी का दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 14,735 करोड़ रुपये रहा जो कि बीती तिमाही 15,053 करोड़ रुपये था। वहीं इस तिमाही कंसॉलिडेटेड मोबाइल डेटा रेवेन्यू 4,536 करोड़ रुपये रहा।

डॉ. रेड्डीज का मुनाफा 60 प्रतिशत घटा:

डॉ. रेड्डीज लैब का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 60.12 प्रतिशत घटकर 308.9 करोड़ रुपये रह गया। मुख्य रूप से वेनेजुएला तथा उत्तरी अमेरिका में बिक्री घटने से कंपनी का मुनाफा घटा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 774.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान एकीकृत आधार पर उसकी परिचालन से कुल आय 10.05 प्रतिशत बढ़कर 3,616.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,020.7 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 4.49 प्रतिशत बढ़कर 3,251.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,111.7 करोड़ रुपये था।

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा बढ़ा:

सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20.4 फीसदी बढ़कर 3455.33 करोड़ रुपये हो गया है। बीते साल दूसरी तिमाही में बैंक को 2869.45 करोड़ का मुनाफा हुआ था। मुनाफे में यह बढ़त ब्याज से होने वाली आय और अन्य में जोरदार बढ़त की बदौलत देखने को मिली है। 8993.59 करोड़ बढ़कर सितंबर तिमाही में बैंक की ब्याज दर से होने वाली आय 19.65 फीसदी बढ़कर 7993.59 करोड़ रुपये रही है। जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में यह 6680.90 करोड़ रुपये रही थी। वहीं बैंक की अन्य आय भी 13.68 फीसदी बढ़ी है। यह बढ़कर 2900.95 करोड़ रुपये रही है जो पिछले साल 2551.76 करोड़ रुपये रही थी।

खराब नतीजों के बाद 4% टूटा आईडिया का शेयर:

सितंबर तिमाही में टेलिकॉम कंपनी आईडिया के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद मंगलवार के सत्र में कंपनी के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। सोमवार को कंपनी की ओर से सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए गए। नतीजों में बड़े खर्चों की वजह से कंपनी का मुनाफा 88 फीसदी घटकर 91.46 करोड़ रुपये रह गया। जो बीते साल इसी अवधि में 762.27 करोड़ रुपये था। करीब 3 बजे आईडिया का शेयर 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 75.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोटक महिंद्रा के नतीजे:

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 27.66 फीसदी बढ़कर 1,194.96 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने मंगलवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 1,194.96 करोड़ रुपये रहा जो कि बीते साल 916.56 करोड़ रुपये रहा था। बैंकों को ब्याज से होने वाली आय या वह आय जो बैंकों को लोन देने से मिलती है में 17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और यह बढ़कर 2,664.21 करोड़ रुपये हो गया, जो कि बीते साल इसी तिमाही में 2,278.25 करोड़ रुपये रहा था। वहीं बैंक की अन्य आय भी 66.31 फीसदी बढ़कर 2,881.30 करोड़ हो गई जो कि बीते वर्ष इसी अवधि में 1,732.50 करोड़ रही थी।

अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूटा:

मंगलवार के सत्र में अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया। शेयर में यह गिरावट खराब तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिल रही है। अदानी एंटरप्राइजेज का कंसोलिडेटेड मुनाफा सितंबर तिमाही में 79 फीसदी गिरकर 63 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को बीते वर्ष इसी तिमाही में 299 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मंगलवार के सत्र में अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 3 बजे 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 67.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.