मानों या ना मानो! 3000 करोड़ से ज्यादा है ये बाल, इसमें जड़े हैं कई हीरे
श्रृंगार के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं। किस्से-कहानियों में राजसी शौक के बारे सुना जरूर था लेकिन कभी देखा नहीं। महारानियां या राजा की बेटियां महंगे और अनूठे आभूषण से सजती थीं। अब आधुनिक युग में न राजा है न रानी, लेकिन शौक आज भी मौजूद है। महिलाओं के ऐसे शौक को पूरा करने के लिए कंपि
नई दिल्ली। श्रृंगार के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं। किस्से-कहानियों में राजसी शौक के बारे सुना जरूर था लेकिन कभी देखा नहीं। महारानियां या राजा की बेटियां महंगे और अनूठे आभूषण से सजती थीं। अब आधुनिक युग में न राजा है न रानी, लेकिन शौक आज भी मौजूद है। महिलाओं के ऐसे शौक को पूरा करने के लिए कंपनियां भी तिकड़म लगाती रहती हैं। लेकिन यह कभी सोचा नहीं जा सकता है सिर्फ बालों को संवारने और सजाने पर करोड़ों-अरबों रुपये कुर्बान कर दिए जाएं।
हेलो! ये है करोड़ों-अरबों का मोबाइल फोन, आखिर ऐसा क्या है इनमें?
पिछले साल हांगकांग में अपने 1 अरब डॉलर के आईपीओ से कदम पीछे खींच लेने वाली जूलरी फर्म ग्रैफ डायमंड्स ने अब एक नया एडवरटाइजिंग शिगूफा छोड़ दिया है। कंपनी ने 50 करोड़ डॉलर (करीब 3067 करोड़ रुपये) का जूल्ड हेयर पीस मार्केट में उतारा है।
इसे देखकर आप रह जाएंगे दंग, जनाब ये है दुनिया का सबसे महंगा 'सितारा'
इस गु्रप के संस्थापक लॉरेंस ग्रैफ अपने 1970 के हेयर जूल के नए वर्जन को बना रहे हैं। उस वक्त हेयर जूल की कीमत 10 लाख डॉलर थी। इस बार नए क्रिएशन में इस्तेमाल किए गए डायमंड्स की कीमत आधे अरब डॉलर से ज्यादा की है। लग्जरी गुड्स कंसल्टेंट क्लेयर एडलर ने कहा है कि इसकी वजह से लोग सवाल कर रहे हैं कि यही वह चीज है जहां जूलरी खत्म होती है और आर्ट शुरू होती है।
ग्रैफ खुद कंटेंपरेरी आर्ट के काफी बड़े प्रशंसक हैं। ग्रैफ इसकी वह कीमत मांग रहे हैं जो कि अब तक बिके किसी भी आर्ट पीस की कीमत से करीब दोगुनी है। यह रीक्रिएशन ग्रैफ के जूलरी करियर के 60 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहा है। इस हेयर पीस में 22 अनूठे ज्वेल लगे हैं, जिसमें 52.73 कैरेट के विविड पीले रंग के डायमंड रिंग है। इसके अलावा, 51.53 कैरेट और 50.76 कैरेट हार्ट शेप के डायमंड भी लगे हैं। इतना ही नहीं, 6.51 कैरेट पिंग फ्लॉलेस कट डायमंड भी लगा हुआ है।
पढ़ें : इसे छूने के देने होंगे 60 हजार!
महंगे हेयर पीस की खबर वाइट डायमंड की सेल के लिए नए रिकॉर्ड के बनने के तौर पर आई है। एक 118 कैरेट का, बिना किसी गड़बड़ी वाला डी-डायमंड सोदबी ने 3.06 करोड़ डॉलर में बेचा था। लेकिन वाइट डायमंड के लिए रेकॉर्ड प्राइस ग्रैफ के 24.78 कैरेट के 2010 में 4.56 करोड़ डॉलर में बेचे गए पिंक डायमंड को पछाड़ नहीं पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।