Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में हुई 0.1 फीसदी की कटौती

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 01:13 PM (IST)

    साल 2016-17 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.1 फीसदी की कटौती की है।

    नई दिल्ली: साल 2016-17 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.1 फीसदी की कटौती की है। यानी अब लोक भविष्य निधि (PPF), किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना समेत अन्य लघु बचत योजनाओं पर कम रिटर्न मिलेगा। निवेश के लिहाज से लोकप्रिय PPF पर अब चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.0 फीसदी ब्याज मिलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले यह 8.1 फीसदी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं किसान विकास पत्र पर ब्याज दर को 7.8 फीसदी से घटाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके बाद अब
    किसान विकास पत्र 110 महीने के बजाए 112 महीने में म्योच्योर होगा। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें तिमाही आधार पर तय की जाती हैं। वित्त मंत्रालय ने 2016-17 में अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों को अधिसूचित किया है।

    इसके तहत तीसरी तिमाही में पांच साल के मियाद वाली वरिष्ठ नागरिक बचत योजना तथा पांच साल के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर ब्याज दर क्रमश: 8.5 फीसदी और 8.0 फीसदी होगी। वहीं सरकार के इस फैसले के बाद बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर तीसरी तिमाही में अब 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा जो जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.6 फीसदी था। साथ ही एक, दो, तीन, चार और पांच साल की जमा पर भी ब्याज दर 0.1 फीसदी कम किया गया है। हालांकि बचत जमा पर ब्याज दर को चार फीसदी पर बरकरार रखा गया है।