Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना हुआ सस्ता, जानिए सोने में निवेश के पांच शानदार विकल्पों के बारे में

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 12:50 PM (IST)

    अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के चलते बीते मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर असर देखने को मिला

    Hero Image

    नई दिल्ली: अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के चलते बीते मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर असर देखने को मिला। इस असर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बीते दो दिन में (24 घंटों में) भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमतें 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गईं। वहीं सर्राफा बाजार में सोने का भाव 730 रुपए प्रति 10 ग्राम तक टूट गया। गिरावट के लिहाज से यह साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट रही। मौजूदा समय में वायदा बाजार में (एमसीएक्स) सोने की कीमत 29888 प्रति दस ग्राम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में अगर सोने में निवेश की बात की जाए तो लोग सोने के गहने खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि इसके अलावा भी सोने में निवेश के तमाम ऐसे विकल्प हैं जिनमें निवेश कर कोई भी उपभोक्ता अच्छा रिटर्न पा सकता है। जागरण डॉट कॉम अपने इस आर्टिकल में सोने में निवेश करने के पांच विकल्पों के बारे में बता रहा है।

    1. सोने के गहने खरीदना

    सोने के गहने खरीदना निवेश करने का सबसे पुराना तरीका है। लेकिन यदि निवेश के लिहाज से कोई उपभोक्ता सोने के गहने खरीदता है तो उसे दोहरा नुकसान होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गहने खरीदते समय ज्वैलर्स मेकिंग और वेस्टेज चार्जेस जोड़ देते हैं और जब इन्हीं गहनों को ग्राहक बाजार में वापस बेचने जाते हैं तब ज्वैलर्स मेंकिग चार्जेस और वेस्टेज को काटकर इसकी कीमत लगाते हैं। ऐसे में निवेश पर मिलने वाला रिटर्न कम हो जाता है। साथ ही यदि हॉलमार्क का निशान इस ज्वैलरी पर न हो तो इसकी शुद्धता पर भी संदेह बना रहता है।

    2. सोने की छड़ या सिक्के खरीदना

    फिजिकल गोल्ड में निवेश करने का एक और तरीका छड़ और सिक्कों में निवेश करने का है। बैंक और ज्वैलरी शॉप से कोई भी उपभोक्ता इन्हे खरीद सकता है। आम तौर पर यह 5 ग्राम, 10 ग्राम और 50 ग्राम वजन में उपलब्ध होते हैं। इस विकल्प के जरिए अगर आप सोने में निवेश करते हैं तो आपको गहनों की तुलना में अधिक शुद्धता मिलती है। इसपर मिलने वाला रिटर्न गहनों की तुलना में इसलिए ज्यादा होता है क्योंकि इसमें कोई भी मेकिंग या डिजायन का चार्ज नहीं होता है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर भविष्य में कभी भी आप इसके गहने बनवा सकते हैं।

    3. गोल्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स)

    गोल्ड ETF के जरिए आप गोल्ड में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं। ऑनलाइन गोल्ड खरीदने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है। इस माध्यम से कोई भी उपभोक्ता कम से कम 1 ग्राम सोना खरीद सकता है। इसे खरीदने में केवल ब्रोकर और डीमैट अकाउंट के चार्जेस लगते है। जब उपभोक्ता बेचना चाहें डीमैट की मदद से ही घर बैठे बेच सकते हैं।

    4. गोल्ड फंड्स (म्युचुअल फंड्स)

    ऑनलाइन गोल्ड में निवेश करने का एक और तरीका म्युचुअल फंड्स भी है। इसमें आप न्यूनतम 1000 रुपए का भी निवेश कर सकते हैं। तमाम कंपनियां गोल्ड फंड चलाती हैं, जिनमें निवेश करके कोई भी व्यक्ति गोल्ड में ऑनलाइन निवेश कर सकता है।

    5. सॉवरन गोल्ड बॉण्ड स्कीम

    सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड स्कीम को गोल्ड की फिजिकल डिमांड को कम करने के उद्देश्य से लॉन्च किया था। इसमें खरीदारी बॉन्ड्स के रूप में होती है। कीमतों में उतार चढ़ाव के हिसाब से निवेश पर ब्याज दिया जाता है। बॉन्ड का गुणांक 5, 20, 50 और 100 ग्राम के गोल्ड में होता है। इस स्कीम के अंतर्गत बॉन्ड्स को बैंक/एनबीएफसी/पोस्ट ऑफिस/ नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) एजेंट्स के जरिए खरीदा या बेचा जा सकता है। भारत में गोल्ड में निवेश करने का यह एक और माध्यम है।

    उपरोक्त सोने में निवेश करने के पांच तरीके हैं जिनके अपने फायदे और सीमाएं हैं। उपभोक्ता को यह याद रखना चाहिए कि वह सोना इस्तेमाल के लिए खरीद रहा है या निवेश के लिए। निवेश के लिए गोल्ड खरीदते समय फिजिकल गोल्ड की बजाय ऑनलाइन गोल्ड खरीदना कई तरह से फायदेमंद रहता है। सोने में कितना और कैसे निवेश करें इसके लिए उपभोक्ता को अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए।