Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीस हजारी हुआ सोना, दो साल के ऊंचे स्तर पर पहुंचा

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2016 09:09 PM (IST)

    सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी आई। सोना 350 रुपये चमककर 30 हजार के स्तर को पार कर गया। सोना 30 हजार 250 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ..

    नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच शादी-ब्याह की मौसमी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने कीमती धातुओं में लिवाली की। इसके चलते शुक्रवार को सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी आई। यह पीली धातु 350 रुपये चमककर 30 हजार के स्तर को पार कर गई। इस दिन सोना 30 हजार 250 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जो इसका दो साल का ऊंचा स्तर है। तीन सत्रों में यह 675 रुपये मजबूत हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 600 रुपये उछलकर 41 हजार 600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी सिक्का 1000 रुपये चढ़कर 68000-69000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

    सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना चढ़कर 1,274.24 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी 1.7 फीसद बढ़कर 17.84 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।

    यहां सोना आभूषण के भाव 350 रुपये के लाभ में 30 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 300 रुपये पर यथावत रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 890 रुपये की तेजी के साथ 41 हजार 435 रुपये प्रति किलो बोली गई।

    यह भी पढ़ेंः मेरी जबरन गिरफ्तारी से बैंकों को नहीं मिलने वाला पैसाः विजय माल्या

    comedy show banner
    comedy show banner