Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना और फिसला, चांदी भी टूटी

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Wed, 04 Feb 2015 06:28 PM (IST)

    ग्लोबल बाजार में में नरमी के बीच मौजूदा स्तरों पर मांग घटने से बुधवार को सोना 180 रुपये फिसल गया। स्थानीय सराफा बाजार में इस दिन यह पीली धातु 28 हजार 90 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। बीते दिन भी यह पीली धातु 180 रुपये लुढ़की थी।

    नई दिल्ली। ग्लोबल बाजार में में नरमी के बीच मौजूदा स्तरों पर मांग घटने से बुधवार को सोना 180 रुपये फिसल गया। स्थानीय सराफा बाजार में इस दिन यह पीली धातु 28 हजार 90 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। बीते दिन भी यह पीली धातु 180 रुपये लुढ़की थी। इसी तरह चांदी 50 रुपये टूटकर 38 हजार 400 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले सत्र में यह धातु 450 रुपये उछली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1260.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसका असर घरेलू बाजार की धारणा पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 180 रुपये कमजोर होकर 27 हजार 890 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार रुपये पर यथावत रही। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 25 रुपये के फायदे में 38 हजार 25 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का बीते सत्र के अपने स्तर 63000-64000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बरकरार रहा।