Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार नहीं, बाइक भी नहीं, साइकिल की कीमत है 11 लाख

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Feb 2014 09:42 AM (IST)

    12वें ऑटो एक्सपो में पेश की गई एक से बढ़कर एक कारों ने धूम मचा रखी है। इसी बीच एक साइकिल भी लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बनी हुई है। दुनिया की नंबर एक साइकिल निर्माता कंपनी जांयट ने टिनिटी एडवांस सुपर लाइट साइकिल को लांच किया। कंपनी ने इसकी कीमत दस लाख

    ग्रेटर नोएडा। 12वें ऑटो एक्सपो में पेश की गई एक से बढ़कर एक कारों ने धूम मचा रखी है। इसी बीच एक साइकिल भी लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बनी हुई है। दुनिया की नंबर एक साइकिल निर्माता कंपनी जांयट ने टिनिटी एडवांस सुपर लाइट साइकिल को लांच किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इसकी कीमत दस लाख 85 हजार रुपये रखी है। स्थानीय टैक्स के चलते इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है। यह कंपनी महिला और पुरुषों दोनों के लिए साइकिल बनाती है। हालांकि कंपनी ने बाजार में साइकिल की शुरुआती कीमत 25 हजार रुपये रखी है। एक्सपो में साइकिल की कीमत 11 लाख रुपये होने से लोग बरबस ही इसकी ओर खींचे चले आते हैं।

    पढ़ें : शानदार कीमत में आ गई देश की पहली गियरलेस कार

    टोयोटा की स्पोर्ट्स कार चुरा रही लोगों का दिल

    ऑटो एक्सपो में देश-विदेश की दर्जनों नामी कंपनियों ने अपने एक से एक मॉडल पेश किए हैं, जो सभी को पंसद आ रही हैं। मगर टोयोटा द्वारा पेश टू सीटर स्पोर्ट्स कार सब पर भारी पड़ रही है। मगर देश की सड़कें इस कार के अनुकूल नहीं है। इसे देखते हुए कंपनी इसे देश में लांच नहीं किया जा रहा है।

    पढ़ें : वाहन कंपनियों को भी नई सरकार का इंतजार

    एक्सपो में सिर्फ कार को प्रदर्शित किया जा रहा है। छोटी सी सुंदर कार हाल में घुसते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। चार सिलेंडर युक्त टी-86 स्पोर्ट्स कार महज तीस सेंकेंड में सौ किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। यह 260 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से दौड़ सकती है। कार के चाहने वाले उसकी गुणवत्ता को जान-समझ रहे हैं। मगर जब उन्हें यह पता चल रहा है कि यह कार देश में नहीं आएगी तो उन्हें झटका लग रहा है। कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि वर्तमान में कार को सिर्फ अमेरिका व जापान में उतारा गया है।

    पढ़ें : कार बाजार की मंदी को ठेंगा

    महिंद्रा की रेसिंग बाइक

    युवाओं में बाइक के प्रति बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने रेसिंग बाइक सहित चार नए मॉडल लांच किए हैं। सभी को आकर्षक लुक दिया गया है। कंपनी ने अभी इनकी कीमत निर्धारित नहीं की है। इस वर्ष के अंत तक चारों बाइक बाजार में उपलब्ध होगी। इन पर युवा फर्राटा भर सकते हैं। रेसिंग बाइक एमजीपी-30 व मोजों, रेसिंग बाइक के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए लांच की गई है। तीन रंगों में उपलब्ध बाइक में छह गियर हैं। फ्रंट के साथ ही इंडीकेटर को सुंदर रूप दिया गया है। आरामदायक सीट व आगे-पीछे लगे मजबूत शॉकर सफर को सुंदर बनाएंगे। सड़क पर पल भर में यह बाइक हवा से बातें करती नजर आएगी।