Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं थम रहा गिरावट का दौर, और फिसले सोना-चांदी

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2015 06:10 PM (IST)

    विदेश में कमजोरी के संकेत और आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग घटने के कारण सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई।

    Hero Image

    नई दिल्ली। विदेश में कमजोरी के संकेत और आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग घटने के कारण सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई। स्थानीय सराफा बाजार में मंगलवार को यह पीली धातु 235 रुपये और टूटकर 26 हजार 575 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। तीन सत्रों में सोना 675 रुपये फिसल चुका है। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी भी 900 रुपये लुढ़ककर 35 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गई। यह सफेद धातु 34 हजार 700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.6 फीसद घटकर 1125.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.5 फीसद कमजोर होकर 14.52 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। घरेलू बाजार पर भी इसका असर दिखाई पड़ा, जहां श्राद्ध के चलते भी आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग घटी हुई है।

    यहां सोना आभूषण के भाव 235 रुपये गिरकर 26 हजार 425 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 50 रुपये फिसलकर 22 हजार 350 रुपये की हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1050 रुपये गंवाकर 34 हजार 830 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 1000 रुपये गोता लगाकर 50000-51000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।