Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा खाताधारकों को भी जन धन योजना का लाभ

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Sep 2014 09:55 AM (IST)

    मौजूदा बैंक खाताधारकों को भी प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) का लाभ मिलेगा। सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में एक अहम फैसला करते हुए कहा कि जिन लोगों के पहले से ही बैंक में खाते हैं उन्हें भी रुपये का डेबिट कार्ड, एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और पांच हजार रुपये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा

    नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। मौजूदा बैंक खाताधारकों को भी प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ) का लाभ मिलेगा। सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में एक अहम फैसला करते हुए कहा कि जिन लोगों के पहले से ही बैंक में खाते हैं उन्हें भी रुपये का डेबिट कार्ड, एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और पांच हजार रुपये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए लोगों को अपनी शाखा में जाकर एक फॉर्म भरना होगा। उसके बाद वे पीएमजेडीवाइ के लाभ पा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक जन धन योजना के तहत छह लाख गांवों में बैंकिंग सुविधा पहुंचाई जाएगी। एक हजार से डेढ़ हजार की आबादी वाले हर गांव में कम से कम बैंक मित्रों की मदद से बैंकिंग सुविधा दी जाएगी। इस बीच सरकार ने बैंकों से कहा है कि वे ओवर ड्राफ्ट की सुविधा परिवार की महिला सदस्य को दें। हालांकि 30,000 रुपये की जीवन बीमा की सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जो 26 जनवरी, 2015 से पहले अपने बैंक खाते खुलवाएंगे।

    इस अतिरिक्त सुविधा की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को पीएमजेडीवाइ के शुभारंभ के मौके पर की थी। मोदी ने जन धन योजना की घोषणा 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से की थी। इस योजना के तहत साढ़े सात करोड़ बैंक खाते खोले जाने का लक्ष्य है। अब तक इसके तहत तीन करोड़ से अधिक बैंक खाते खुल चुके हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि गरीबों के बैंक खाते खुलने के बाद ही देश में आर्थिक छूआछूत खत्म होगी।

    पढ़ें: बगैर पहचान पत्र के भी बैंक खाता खुलेगा

    पढ़ें: जन धन योजना में नंबर वन बन सकता है उत्तराखंड : मेनका

    comedy show banner
    comedy show banner