Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्चे तेल में गिरावट रुकी, 57 डॉलर प्रति बैरल पहुंची कीमत

    भले भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाई गई हैं, मगर कच्चे तेल (क्रूड) के दामों में जारी गिरावट का दौर थम गया है। क्रूड उत्पादन में लगी कंपनियों की ओर से निवेश और पूंजीगत खर्चो में कटौती करने की वजह से कच्चे तेल कीमतों में तेजी लौट आई

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 03 Feb 2015 07:07 PM (IST)

    लंदन। भले भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाई गई हैं, मगर कच्चे तेल (क्रूड) के दामों में जारी गिरावट का दौर थम गया है। क्रूड उत्पादन में लगी कंपनियों की ओर से निवेश और पूंजीगत खर्चो में कटौती करने की वजह से कच्चे तेल कीमतों में तेजी लौट आई है। कच्चा तेल मंगलवार को उछलकर 57 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। गुरुवार से अब तक यह करीब 15 फीसद महंगा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) की ओर से इस साल पूंजीगत खर्चो में कमी के ताजा एलान से बाजार में ऐसी धारणा बनी है कि इससे क्रूड उत्पादन घटेगा। नतीजतन कीमतें ऊपर की ओर जाएंगी। यही कारण है कि मंगलवार को ब्रेंट क्रूड के भाव 2.13 डॉलर भड़ककर 56.88 डॉलर प्रति बैरल हो गए। बीते माह यह 45 डॉलर प्रति बैरल का निचला स्तर छू गया था। यूएस क्रूड के दाम भी 1.76 डॉलर बढ़कर 51.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    पढ़ें: छह साल के निचले स्तर पर पहुंचा क्रुड ऑयल