Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद पड़े पीएफ खातों में भी मिलेगा ब्याज

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2016 09:26 AM (IST)

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बंद पड़े करीब 9 करोड़ भविष्य निधि खातों में भी एक अप्रैल से ब्याज देगा। इन खातों में करीब 32000 करोड़ रुपये जमा हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बंद पड़े करीब 9 करोड़ भविष्य निधि खातों में भी एक अप्रैल से ब्याज देगा। इन खातों में करीब 32000 करोड़ रुपये जमा हैं। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। दत्तात्रेय ने कहा कि यूपीए सरकार ने इन बंद खातों में ब्याज देना बंद कर दिया था। तीन साल तक अगर किसी खाते में अंशदान जमा नहीं होता है तो खाते में ब्याज देना बंद कर दिया जाता है। यूपीए सरकार ने एक अप्रैल 2011 के बाद बंद खातों में ब्याज देना बंद कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अन्य विषय में श्रम सचिव शंकर अग्रवाल ने कहा कि सरकारी सिक्योरिटीज में ईपीएफओ का निवेश 50 फीसद से बढ़ाकर 65 फीसद करने के बारे में वित्त मंत्रालय पहले ही फैसला कर चुका है। सीबीटी ने ईपीएफ के कर्मचारियों के बारे में फैसला किया है कि उनके लिए कैरियर एडवांसमेंट स्कीम चलाई जाएगी। जिससे उन्हें लंबे अरसे से इंतजार कर रहे कर्मचारियों को प्रमोशन मिल सकेगा। ईपीएफओ कैडर का भी पुनर्गठन करेगा।

    रियाटरमेंट के बाद भी ईपीएफओ के सदस्यों को तीन साल तक बीमा सुरक्षा देने के बारे में मंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव पर फैसला फिलहाल टाल दिया गया है। जबकि स्कीम में मौजूदा कर्मचारियों की बीमित राशि 3.6 लाख रुपये से बढ़ाकर छह लाख रुपये करने के प्रस्ताव को सीबीटी मंजूरी दे चुका है। वित्त मंत्रालय की अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

    पढ़ेंः कर्मचारी 10 हों या 20, हर कंपनी को करना पड़ सकता है PF का भुगतान