Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैकबेरी खुद तय करेगी अपना भविष्य

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    कनाडा की स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी अब अपना भविष्य खुद तय करेगी। कंपनी ने बिक्री योजना रद कर अपने बड़े शेयरधारकों से 1.25 अरब डॉलर जुटाने का फैसला किया है। इसके तहत इन शेयरधारकों और संस्थागत निवेशकों को परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किए जाएंगे। इस ट्रांजेक्शन के दो हफ्ते में पूरा होने की उम्मीद है। साथ ही, कंपनी के

    टोरंटो। कनाडा की स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी अब अपना भविष्य खुद तय करेगी। कंपनी ने बिक्री योजना रद कर अपने बड़े शेयरधारकों से 1.25 अरब डॉलर जुटाने का फैसला किया है। इसके तहत इन शेयरधारकों और संस्थागत निवेशकों को परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किए जाएंगे। इस ट्रांजेक्शन के दो हफ्ते में पूरा होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन जेड 30 लांच, पर कीमत है अधिक

    साथ ही, कंपनी के सीईओ थॉर्सटन हेन्स को पद से हटाया जाएगा। नए सीईओ की नियुक्ति तक जॉन चेन अंतरिम सीईओ का पद संभालेंगे। उन्हें कंपनी बोर्ड में भी जगह दी जाएगी। उन पर कंपनी के लिए रणनीतिक दिशा, रणनीतिक संबंध और संगठन के लक्ष्य तय करने का जिम्मा होगा।

    ब्लैकबेरी बोर्ड की प्रमुख बारबरा स्टीमिस्ट ने कहा है कि इस घोषणा से कंपनी में भरोसा जगेगा। इसका भविष्य अब निवेशकों पर निर्भर करेगा। तीन महीने पहले ही भारतीय मूल के प्रेम वत्स की कंपनी फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने ब्लैकबेरी को 4.7 अरब डॉलर में खरीदने का शुरुआती समझौता किया था। फेयरफैक्स की पहले से ब्लैकबेरी में 10 फीसद हिस्सेदारी है और यह इसकी सबसे बड़ी शेयरधारक है।

    फेयरफैक्स ने भी घोषणा की है कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये परिवर्तनीय डिबेंचर में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसके साथ ही निवेशकों के पास 30 दिन के भीतर डिबेंचर में 25 करोड़ डॉलर अतिरिक्त निवेश का विकल्प होगा। फेयरफैक्स के मुखिया प्रेम वत्स इसके लीड डायरेक्टर होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner