Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में पड़े पुराने फोन के बदले ले जाओ आईफोन 5सी, 4एस!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    मुंबई के एक मोबाइल फोन रिटेलर ने लोगों की एप्पल लेने की चाहत पूरा करने के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया है। भारत में आए आईफोन 5सी और आईफोन 4एस को खरीदना कुछ हद तक मुमकिन हो सकता है। इस स्कीम के तहत कुछ चुनिंदा पुराने हैंडसेट्स में से कोई स्मार्टफोन देकर आईफोन 5सी और आईफोन 4एस (

    नई दिल्ली। मुंबई के एक मोबाइल फोन रिटेलर ने लोगों की एप्पल लेने की चाहत पूरा करने के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया है। भारत में आए आईफोन 5सी और आईफोन 4एस को खरीदना कुछ हद तक मुमकिन हो सकता है। इस स्कीम के तहत कुछ चुनिंदा पुराने हैंडसेट्स में से कोई स्मार्टफोन देकर आईफोन 5सी और आईफोन 4एस (8 जीबी) खरीदने पर आपको कम से कम 13,000 रुपए की छूट मिलेगी। यह स्कीम आईफोन 5सी के लिए नहीं है, शायद इसकी वजह यह है कि 5एस की मांग पहले से ही बहुत ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : सैमसंग के सामने धाराशायी हुआ एप्पल

    इन हैंडसेट्स की लिस्ट में ब्लैकबेरी जेड 10, ब्लैकबेरी क्यू10, एप्पल आईफोन 4 (8 जीबी और 16 जीबी), नोकिया लूमिया 925, एचटीसी डिजायर 500, एचटीसी डिजायर 600, एचटीसी वन मिनी, एचटीसी वन ड्यूल सिम, सैमसंग गैलक्सी मेगा 5.8, सैमसंग गैलक्सी मेगा 6.3, सैमसंग गैलक्सी एस4 मिनी, सैमसंग गैलक्सी एस3, सैमसंग गैलक्सी नोट 2, सैमसंग गैलक्सी एस4, सैमसंग गैलक्सी नोट 3, सोनी एक्स्पीरिया सी, सोनी एक्स्पीरिया जेड आर, सोनी एक्स्पीरिया जेड, सोनी एक्स्पीरिया जेड1 और सोनी एक्स्पीरिया जेड अल्ट्रा शामिल हैं।

    पढ़ें : एप्पल के दीवानों के लिए जल्द आएगा आइफोन 6

    7वें जेनरेशन का आईफोन 5, जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स

    कुछ दिन पहले ही रिसर्च फर्म गार्टनर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत और अन्य विकासशील बाजारों के लिए आईफोन 5सी काफी महंगा है। भारत में एप्पल आईफोन 5सी की कीमत 41,900 रुपए (16 जीबी) और 53,500 रुपए (32 जीबी) है। 8 जीबी वाले आईफोन 4एस की कीमत 31,500 रुपए है। गौरतलब है कि इस साल एप्पल ने भारत में आईफोन 4 के लिए भी इसी प्रकार का ऑफर पेश किया था। इसकी वजह से कंपनी को भारी मुनाफा किया और उसके कारोबार में 400 फीसद की उछाल आई।