Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधूरी तैयारियों की वजह से ड्रॉप हो रही हैं जियो की कॉल: एयरटेल

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 07:24 PM (IST)

    जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के कॉल ड्रॉप और प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट से जुड़े मसले पर मंगलवार को देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कहा कि कॉल ड्रॉप के लिए रिलायंस जियो खुद जिम्मेदार है।

    नई दिल्ली: जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के कॉल ड्रॉप और प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट से जुड़े मसले पर मंगलवार को देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कहा कि कॉल ड्रॉप के लिए रिलायंस जियो खुद जिम्मेदार है। एयरटेल ने कहा कि जियो की तैयारियां अधूरी हैं, उसने पर्याप्त परीक्षण भी नहीं किया और शुरुआत से पहले के चरण में ही बडी संख्या में ग्राहक जोड़ लिए। यह जानकारी एक जियो को लिखे एयरटेल के एक पत्र के जरिए सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो को लिखे पत्र में एयरटेल ने कहा, 'रिलायंस जियो बड़ी संख्या में कॉल फेल होने की वजह अपर्याप्त पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्शन (POI) बता रही है, लेकिन हमारा मानना है कि इस तरह से कॉल फेल की प्रमुख वजह यह है कि कंपनी ने कमर्शल ऑपरेशन की घोषणा से पहले ही बड़ी संख्या में ग्राहक जोड़ लिए।' यह पत्र मंगलवार को भेजा गया। इसमें कहा गया है कि वास्तविक संचार आवागमन के हिसाब से POI के लिए जरूरी है अन्य पक्ष भी जरूरी कदम उठाए। 'यहां यह उल्लेखनीय है कि हमारे बेहतर प्रयासों के बावजूद POI अभी विस्तार के चरण में है और इसकी वजह आपकी तरफ उठे मुद्दे हैं।'

    एयरटेल ने बताया कि उसकी ओर से किए गए त्वरित प्रयासों के बावजूद आज की तारीख तक उपलब्ध कराए गए 3,048 POI में से सिर्फ 2,484 इंटरकनेक्ट पोर्ट ही चालू हैं। इसकी वजह यह है कि रिलायंस जियो की तैयारियां अधूरी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner