Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूली बच्चों की थाली में परोसा गया अंडा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Jul 2014 11:24 PM (IST)

    खूंटी : भोजन का अधिकार के अंतर्गत शुक्रवार को 300 से अधिक स्कूली बच्चों की थाली में अड्डा परोसा गया। अंडा अधिकार के तहत भंडरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में उसकी शुरुआत की गई। थाली में दाल, भात, सब्जी के साथ पूरा अंडा परोसा गया। प्रधानाचार्य शांति कच्छप ने अंडा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट के अनुसार बच्चों को आधा अंडा दिया जाता है। समूचा अंडा के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। अंडा अभियान के अंतर्गत राज्य के 19 जिले में अंडा परोसा गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के क्रियान्वयन की मांग को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कानून के अनुसार स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पौष्टिक आहार के साथ गर्भवती महिला के लिए छह हजार रुपए मातृत्व लाभ का अधिकार देता है। यह कानून राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विश्वनाथ, बलिराम, बलबीर, शुगिया, फ्रांसिस, बेनेडिक्ट, राजेंद्र, धीरज, अनुज कुमार राय, प्रशांत महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner