Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने केंद्र के आदेश प्रक्रिया पर उठाए सवाल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2012 12:53 PM (IST)

    भारतीय सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की जन्म तिथि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दस फरवरी तक के लिए टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अटार्नी जनरल से कहा कि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की जन्म तिथि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दस फरवरी तक के लिए टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अटार्नी जनरल से कहा कि वह सेनाध्यक्ष के आयु मुद्दे पर वैधानिक शिकायत को खारिज करने के आदेश को वापस लेने पर सरकार से निर्देश प्राप्त करें। कोर्ट ने सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह की शिकायत को इजाजत नहीं देने के लिए 30 दिसंबर को पारित आदेश के वास्ते अपनाई गई प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने कहा कि सेनाध्यक्ष की आयु के निर्धारण के मुद्दे पर 30 दिसंबर को आदेश पारित करने के लिए अपनाई गई पूरी प्रक्रिया गलत लगती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार सरकार जिस आधार पर अपना पक्ष रख रही है वह सभी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करे। कोर्ट ने केंद्र को अपना पक्ष स्पष्ट करने के चलते सुनवाई दस फरवरी तक टाल दी।

    इससे पूर्व गुरुवार शाम को सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने वित्ता मंत्री प्रणब मुखर्जी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के लिए जनरल निजी गाड़ी से सादी वर्दी में प्रणव मुखर्जी से मिलने पहुंचे थे।

    जनरल की जन्म तिथि विवाद पर शीर्ष न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई होनी है। अदालत में दायर याचिका में सेना प्रमुख ने अपनी जन्म तिथि 10 मई, 1950 की बजाय 10 मई, 1951 करने के संबंध में सरकार को निर्देश देने की मांग की है।

    सुनवाई से पहले सेना प्रमुख जनरल सिंह की मुखर्जी के साथ भेंट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जनरल सिंह की जन्म तिथि को लेकर पैदा हुए विवाद को सुलझाने के लिए प्रणब मुखर्जी सरकार की ओर से संकट मोचक की भूमिका निभा रहे हैं।

    ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस विवाद को सुलझाने का जिम्मा मुखर्जी को सौंपा है। इसी संदर्भ में जनरल और वित्ता मंत्री के बीच मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है। जनरल सिंह सादी वर्दी में अपनी निजी कार से मुखर्जी से मुलाकात के लिए नार्थ ब्लाक गए थे।

    इस दौरान सेनाध्यक्ष का परंपरागत सुरक्षा अमला उनके साथ नहीं था। मुलाकात के दौरान जनरल और प्रणब मुखर्जी के बीच क्या बातचीत हुई, इसका ब्यौरा तो नहीं मिल पाया है। लेकिन सूत्रों ने दोनों के बीच उम्र विवाद को लेकर चर्चा होने की संभावना जताया है। ध्यान रहे कि पिछले वर्ष दिसंबर में उम्र विवाद पर रक्षा मंत्रालय से वैधानिक शिकायत की अर्जी खारिज होने के बाद जनरल सिंह ने इस वर्ष 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर