Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छा तो ये सोच है 'इंडियन पुलिस' की

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 02:06 PM (IST)

    आज हमलोग स्पेशली इंडियन पुलिस के बारे में बात करने वाले है या ये कहें की उनकी तारीफ की पुल बांधने वाले हैं, ज्यादा चौंकिए मत ये बातें सच है। अब आप मुबंई को ही देख लीजिए, अगर आप वहां आधी रात को भी जॉगिग करने निकलते है तो पुलिस

    Hero Image

    आज हमलोग स्पेशली इंडियन पुलिस के बारे में बात करने वाले है या ये कहें की उनकी तारीफ की पुल बांधने वाले हैं, ज्यादा चौंकिए मत ये बातें सच है। अब आप मुबंई को ही देख लीजिए, अगर आप वहां आधी रात को भी जॉगिग करने निकलते है तो पुलिस आप को कुछ नहीं कहेगी क्योंकि वो जानती है कि ये यहां के लिए आम बात है, पर सोचिए यही अगर आप यूपी में करेंगे तो पुलिस सबसे पहले आपको पकड़कर जेल के अंदर कर देगी या फिर दो चार डंडे लगाएगी, क्योंकि उनका मानना है कि रात में कोई जॉगिग नहीं होती, बल्कि रात में सिर्फ और सिर्फ चोर बाहर निकलते हैं। है न कमाल की सोच! अब हम आपको बता दें कि सही मायने में 'पुलिस' शब्द का अर्थ क्या होता है? पुलिस का अर्थ होता है एक ऐसा सुरक्षा बल जिसका उपयोग किसी भी देश की अंदरूनी नागरिक सुरक्षा के लिये ठीक उसी तरह से किया जाता है जिस प्रकार किसी देश की बाहरी अनैतिक गतिविधियों से रक्षा के लिये सेना का उपयोग किया जाता है, और अगर आपको हमारी पुलिस के बारे में और भी अच्छी और बुरी बातें जाननी है तो फिर देर किस बात की देखिए इस वीडियो को।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें