Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तरीको से चलेगा पता, आप बॉस की नजरों में भरोसे लायक आदमी हैं या नहीं

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2016 12:19 PM (IST)

    आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन से बातें हैं जिससे पता चल सकता है आपका बॉस आपसे खुश है या नाराज?

    ऑफिस में जब सारा दारोमदार आपकी पर्फार्मेंस पर हो और उससे प्रमोशन जुड़ा हो तो ये जानना और भी जरुरी हो जाता है कि बॉस खुश है या नहीं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन से बातें हैं जिससे पता चल सकता है आपका बॉस आपसे खुश है या नाराज?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर बॉस अक्सर ही आपको लगातार फीडबैक देता रहता है फिर चाहे वो नेगेटिव ही क्यूं ना हो। इससे ये पता चलता है कि अच्छे फीडबैक के अलावा अगर बुरा फीडबैक भी हैं तो बॉस ये मानता है कि आपके अंदर संभावनाएं हैं उसे पार करने की। इसलिए वो आपको पंसद करता है।अगर कई बार अगर जरुरत से ज्यादा काम मिल जाता है तो घबराने की जरुरत नहीं है। ये बताता है कि बॉस आप में ही वो क्षमताएं देखता है इसलिए आपको काम देता है। अगर जानना चाहते हैं कि बॉस आपको पसंद करता है या नहीं इसके लिए उससे उसकी प्राथमिकताएं पूछें। उनके लिए महत्वपूर्ण प्रोजक्ट को हाथ में लीजिए। इससे बॉस को पूरा मौका मिलेगा आप पर नजर रखने का और यहीं मौका है अच्छा प्रदर्शन करने का ।

    जरुरी नहीं है कि बॉस आपको पसंद ही करें। अपने महत्वपूर्ण फैसलों में अगर आपको शामिल करता है और टीम में महत्वपूर्ण काम सौंपता है तो ये बताता है कि आप बॉस के फेवरेट हैं। अगर आपका बॉस हर मामले में और हर मीटिंग में आपके राय मांगता है तो समझ लें कि वो आपके महत्व को समझता है। इसके अलावा अगर किसी भी साधारण से काम या फिर महत्वपूर्ण काम के लिए बॉस सबसे पहले आपके पास आता है तो मान लें कि आप सबसे जरुरी हैं उसके लिए।अगर किसी दूसरे कर्मचारी को किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे आपके आप भेजता हैं तो समझ लें कि आप उनके चहेते हैं।

    पढ़ें- लोग व्यवहार को नहीं चेहरे को देखकर लगाते हैं पता आप भरोसेमंद है या नहीं-रिसर्च

    अगर जीतनी है ऑफिस पॉलिटिक्स की जंग तो अपनाएं ये टिप्स