इन तरीकों से आप जान सकते है भविष्य के संकेत
कौन सी अंगुली का नाखून टूटता है। यह बात आपके भविष्य को तो प्रभावित करती ही है आइए जानते है इनके बारे में...
आजकल के दौर में तो ऐसी कई विधाएं जड़ पकड़ चुकी हैं जिनका संबंध भले ही प्राचीन ज्योतिष विद्या से है लेकिन लोकप्रियता उन्हें आधुनिक काल में आकर मिली है। इन्हीं विद्याओं में से एक है टूटे हुए नाखून के पीछे के रहस्य को समझकर भविष्य के लिए तैयार होना। आपको शायद यह बात सुनकर थोडा अजीब लगा हो लेकिन यह शत-प्रतिशत सच है कि कब, कैसे और किन हालातों में आपकी कौन सी अंगुली का नाखून टूटता है। यह बात आपके भविष्य को प्रभावित करती ही है आइए जानते है इनके बारे में...
मध्यमा अंगुली का नाखून टूटना
अगर आपकी मध्यमा अंगुली का नाखून टूटता है तो यह मानसिक द्वंद और तकलीफ को दिखाता है। इस अंगुली का नाखून ज्यादातर ऐसे हालातों में टूटता है जब आप धन की समस्या से जूझ रहे होते हैं।
नुकसान पहुंचाने की कोशिश
अगर आपकी अंगुली का नाखून टूटता है तो यह स्पष्ट करता है कि कोई आपकी ईगो को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगा है।
पढ़ें-इन खास तरीकों से बनाएं ऑफिस में अपनी पर्सनैलिटी स्टाइलिश
कार्यक्षमता पर सवाल
अगर आपकी तर्जनी अंगुली का नाखून टूटता है तो हो सकता है किसी ना किसी रूप में आपके अहम को ठेस लगने वाली है या फिर आपकी कार्यक्षमता पर सवाल उठ सकता है। आपको आने वाली इस समस्या से बचना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।