Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम उम्र में शादी करने वाली महिलाओं के बच्चो को भी पसंद होता है जल्दी शादी करना

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2016 09:24 AM (IST)

    जिन बच्चों की मां की शादी कम उम्र में हुई होती है और शादी सफल रहती है, वे खुद भी 20 वर्ष की उम्र तक या उससे पहले शादी के बंधन में बंध जाना चाहते हैं।

    एक अध्ययन के अनुसार जिन महिलाओं ने कम उम्र में शादी की हो और उनकी शादी सफल रही हो तो उन महिलाओं के बच्चे भी कम उम्र में शादी करना पसंद करते हैं। अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं के अनुसार ऐसी महिलाएं जिनकी शादी भले ही कम उम्र में हुई हो, लेकिन जिनकी शादी नहीं टिक पाती है या जिनका तलाक हो जाता है, उनके बच्चे शादी करने का निर्णय देर से लेते हैं। शायद वह अपने माता-पिता की गलती को दोहराने से बचने के लिए ऐसा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    अध्ययन के अनुसार, शादी के निर्णय को लेकर व्यक्ति अपनी मां की शादी, तलाक और जीवन साथी चुनने के निर्णय से बहुत प्रभावित रहता है। अध्ययन में 2,581 मां और 3,914 बच्चों को शामिल किया गया था। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि जिन बच्चों की मां की शादी कम उम्र में हुई होती है और शादी सफल रहती है, वे खुद भी 20 वर्ष की उम्र तक या उससे पहले शादी के बंधन में बंध जाना चाहते हैं।

    पढ़ें- भारतीय पर्यटक यात्रा के दौरान अधिकांश समय फेसबुक पर बिताते हैं-स्टडी

    जब ऑफिस में छाए सुस्ती के बादल तो अपनाएं ये टिप्स