Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकों में होगी ज्यादा हायरिंग

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Oct 2013 05:26 AM (IST)

    देश और दुनिया की तमाम कॉरपोरेट कंपनियां जहां मंदी की मार से बेहाल हैं और वे नौकरी उपलब्ध कराने की बजाय कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही हैं, वही ...और पढ़ें

    Hero Image

    देश और दुनिया की तमाम कॉरपोरेट कंपनियां जहां मंदी की मार से बेहाल हैं और वे नौकरी उपलब्ध कराने की बजाय कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही हैं, वहीं कुछ सेक्टर ऐसे हैं जो इस दौर में भी युवाओं को जॉब देने के मामले में आगे हैं। इनमें से सबसे बड़ी भूमिका बैंकिंग सेक्टर की है। चाहे सरकारी बैंक हों या निजी क्षेत्र के बैंक, अपने विस्तार और कारोबार को लगातार बढ़ाने के लिए उन्हें नये कर्मचारियों की लगातार जरूरत महसूस हो रही है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर में जॉब की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए आने वाला समय चमकदार साबित हो सकता है। इसके लिए उन्हें अभी से तैयारी आरंभ कर देनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकिंग सेक्टर के एक्सप‌र्ट्स का मानना है कि इस साल सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र के बैंकों में 30 प्रतिशत से ज्यादा नियुक्तियां हो सकती हैं। इसके 80,000 से एक लाख के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 25 से 30 प्रतिशत अधिक होगा। बड़ी संख्या में बैंक कर्मियों के रिटायर होने और बैंकों द्वारा लगातार नई शाखाएं खोले जाने के कारण एकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की रिक्वायरमेंट बढ़ गई है। आने वाले दिनों में सरकारी बैंकों में जहां पीओ और क्लर्क कैडर के पदों पर नियुक्तियां बढ़ेंगी, वहीं प्राइवेट बैंकों में एमबीए और एकाउंटिंग में स्किल्ड युवाओं के लिए काफी अवसर सामने आएंगे।

    उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी संख्या में नये बैंकों को लाइसेंस देने की घोषणा की है, जो 2013-14 का वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले संचालन शुरू कर देंगे। पब्लिक सेक्टर के बैंक भी चालू वित्तीय वर्ष में 8 हजार से ज्यादा शाखाएं खोलने जा रहे हैं। इसके अलावा, पब्लिक सेक्टर के बैंक, रूरल बैंक, विदेशी बैंक अपनी शाखाओं का विस्तार कर रहे हैं। इन सब कारणों से जॉब के ज्यादा अवसर सामने आएंगे। आईसीआईसीआई 5-6 हजार हायरिंग करेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर