Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना मेकअप में पत्नी को देखते ही दिया तलाक

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 10:09 AM (IST)

    संयुक्त अरब अमीरात में एक पति ने जब अपनी नवविवहिता पत्नी को बिना मेकअप के देखा तो उसे तुरंत तलाक दे दिया।

    दुबई, प्रेट्र : संयुक्त अरब अमीरात में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बिना मेकअप में देखते ही तलाक दे दिया। गल्फ न्यूज के अनुसार यह घटना तब घटी जब नवविवाहित जोड़ा हनीमून पर था। पति-पत्नी शारजाह के अल मामझर बीच पर स्वीमिंग करने गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान 28 वर्षीय महिला का मेकअप धुल गया। बिना मेकअप के जब 34 वर्षीय पति ने उसे देखा तो वह हैरत में पड़ गया। कृत्रिम सौंदर्य से धोखा देने का आरोप लगाते हुए उसने तुरंत तलाक दे दिया। पति के अनुसार वह अपनी पत्नी को पहचान नहीं पाया। उसने महसूस किया कि शादी से पहले वह जितनी सुंदर लग रही थी अब वैसी नहीं है।

    तलाक के बाद महिला ने डॉ. अब्दुल अजीज आसफ नामक साइकलॉजिस्ट को मदद के लिए बुलाया। डॉक्टर ने बताया कि महिला ने शादी से पहले कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। वह अपने पति को सच बताना चाहती थी, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। पति ने फिर से एक होने की सभी कोशिशों को नकार दिया है, जिससे महिला मानसिक रूस से परेशान है।

    READ: रिश्तों में प्रेम और विश्वास बढ़ाने के लिये ध्यान रखें ये बातें..

    इस गुड न्यूज को सुन अब शादी से दूर नहीं भाग पाएंगे मर्द