अब मोबाइल से पता लगाये कितना खरा है आपका सोना
अब खरीदे गए आभूषण पर अंकित 9 अंकों का कोड इस मोबाइल एप पर डाल दें। ऐसा करने से उस आभूषण की पूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी
सोना खरीदते समय हर किसी के मन में यही ख्याल आता है कि ये सोना वाकई खरा है। कही कोई हमें बेवकूफ तो नही बना रहा। ऐसे में आप सिर्फ भारतीय मानक ब्यूरो के हॉलमार्क पर ही भरोसा कर सोना खरीद लेते हैं।
इनाडुइंडिया के अनुसार अब बाजार में एक ऐसा एप मौजूद है जिससे आप अपने सोने के आभूषण की शुद्धता का पता लगा सकते हैं। इस एप का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे करते हैं इसका प्रयोग। इस एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लें। अब खरीदे गए आभूषण पर अंकित 9 अंकों का कोड इस मोबाइल एप पर डाल दें। ऐसा करने से उस आभूषण की पूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी और आप गलत आभूषण खरीदने से भी बच जाएंगे। इस तरीके से आप हॉलमार्क ज्वैलरी की शुद्धता भी जांच सकते हैं।
गौर हो कि वर्तमान में केंद्र सरकार ने सभी स्वर्णकारों के लिए सोने पर हॉलमार्क को जरुरी कर दिया है और इसलिए दिल्ली तथा नोएडा के स्वर्णकारों ने मेरठ और दिल्ली के बीआईएस जांच केंद्रों के चक्कर लगाने भी शुरू कर दिए हैं। वर्तमान समय में हॉलमार्किंग स्वैच्छिक रूप से लागू है परन्तु जल्द ही केंद्र सरकार इसको अनिवार्य रूप से लागू करेगी। सरकार के इस कार्य से उन स्वर्णकारो की हालत बहुत ज्यादा खराब है जो की सोने को 24 और चांदी को 35 कैरेट बताकर बेचते है।
इस एप के द्वारा आप अपने आभूषण पर अंकित 9 अंकों वाला कोड डालकर भेजोगे तो ऐसा करते ही आभूषण की सारी जानकारी आपको अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगी। इस प्रकार से आप हॉलमार्क नंबर को भी स्कैन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।