Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मोबाइल से पता लगाये कितना खरा है आपका सोना

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 03:55 PM (IST)

    अब खरीदे गए आभूषण पर अंकित 9 अंकों का कोड इस मोबाइल एप पर डाल दें। ऐसा करने से उस आभूषण की पूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी

    सोना खरीदते समय हर किसी के मन में यही ख्याल आता है कि ये सोना वाकई खरा है। कही कोई हमें बेवकूफ तो नही बना रहा। ऐसे में आप सिर्फ भारतीय मानक ब्यूरो के हॉलमार्क पर ही भरोसा कर सोना खरीद लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनाडुइंडिया के अनुसार अब बाजार में एक ऐसा एप मौजूद है जिससे आप अपने सोने के आभूषण की शुद्धता का पता लगा सकते हैं। इस एप का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे करते हैं इसका प्रयोग। इस एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लें। अब खरीदे गए आभूषण पर अंकित 9 अंकों का कोड इस मोबाइल एप पर डाल दें। ऐसा करने से उस आभूषण की पूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी और आप गलत आभूषण खरीदने से भी बच जाएंगे। इस तरीके से आप हॉलमार्क ज्वैलरी की शुद्धता भी जांच सकते हैं।

    गौर हो कि वर्तमान में केंद्र सरकार ने सभी स्वर्णकारों के लिए सोने पर हॉलमार्क को जरुरी कर दिया है और इसलिए दिल्ली तथा नोएडा के स्वर्णकारों ने मेरठ और दिल्ली के बीआईएस जांच केंद्रों के चक्कर लगाने भी शुरू कर दिए हैं। वर्तमान समय में हॉलमार्किंग स्वैच्छिक रूप से लागू है परन्तु जल्द ही केंद्र सरकार इसको अनिवार्य रूप से लागू करेगी। सरकार के इस कार्य से उन स्वर्णकारो की हालत बहुत ज्यादा खराब है जो की सोने को 24 और चांदी को 35 कैरेट बताकर बेचते है।

    इस एप के द्वारा आप अपने आभूषण पर अंकित 9 अंकों वाला कोड डालकर भेजोगे तो ऐसा करते ही आभूषण की सारी जानकारी आपको अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगी। इस प्रकार से आप हॉलमार्क नंबर को भी स्कैन कर सकते हैं।

    सावधान : खतरनाक है खाने को एल्यूमीनियम फॉइल में लपेटना

    क्या आप जानते हैं, 50 प्रतिशत भारतीय नहीं करते टूथब्रश का इस्तेमाल