Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वस्थ समाज: समाजसेवा का था अरमान नौकरी कर दी कुर्बान

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 04:04 PM (IST)

    पठानकोट विकास मंच के आजीवन चेयरमैन नरेन्द्र काला संस्था के माध्यम से सिविल अस्पताल आने वाले निर्धन परिवारों को आर्थिक तौर पर सहायता के अलावा दवाइयां भी दिलाते हैं।

    स्वस्थ समाज: समाजसेवा का था अरमान नौकरी कर दी कुर्बान

    पठानकोट विकास मंच के आजीवन चेयरमैन नरेन्द्र काला में समाज सेवा का जज्बा इस कद्र है कि उन्होंने इसके लिए अपनी एक-दो नहीं अपितु पांच नौकरियां तक छोड़ दीं। पहले जीआरपी, उसके बाद आरएसडी बांध परियोजना सहित बैंक की नौकरी ज्वाइन की परन्तु समाजसेवा के लिए इनका त्याग कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात करीब 19 साल पहले की है।

    वह अपने दोस्तों के साथ कभी-कभार सिविल अस्पताल जाते थे तो वहां पर आए मरीजों के दर्द को देखकर बहुत दुखी होते थे। इसके बाद उन्होंने आदेश स्याल, अर्जुन कुमार, जगदीप मेहता, दिनेश मोदगिल व रामपाल भंडारी के साथ मिलकर पठानकोट विकास मंच का गठन किया। 1998 में बनाई गई संस्था प्रत्येक रविवार को सिविल अस्पताल में मरीजों को भोजन देती है। डेढ़ वर्ष के भीतर ही उनके साथ कई और नए सदस्य जुड़ गए। वे संस्था के माध्यम से सिविल अस्पताल आने वाले निर्धन परिवारों को आर्थिक तौर पर सहायता के अलावा

    दवाइयां भी दिलाते हैं। इसके साथ ही मंच मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर सहित पल्स पोलियो मुहिम के अलावा सरकारी कार्यों में भी योगदान देती है। हर साल तीन शिविर लगाकर सैकड़ों यूनिट रक्त इक_ा करते हैं। संस्था की ओर से चार डेड बॉडी फ्रिजर लिए गए हैं।

    पार्षद बनकर भी कर रहे हैं

    समाजसेवा : ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। अपना कारोबार करने के साथ-साथ समाज सेवा शुरू कर दी। आजाद उम्मीदवार पार्षद का चुनाव लड़े व उसमें जीत हासिल की। 

    50 से अधिक लड़कियों की करवा चुके हैं शादियां उनकी संस्था ने 50 से अधिक लड़कियों की शादियां करवा चुकी है जबकि 300 से ज्यादा लड़कियों की शादी पर आर्थिक तौर पर सहायता की है। मरीजों की सहायता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हीलचेयर, रिमोट बैड, गद्दे हैं जिन्हें निर्धन परिवारों की सहायता के लिए देते हैं। 

    राज चौधरी, पठानकोट

    पठानकोट विकास मंच 

    यह भी पढ़ें: 

    नारी सशक्तिकरण: मिटा दी चूल्हे-चौके की 'लक्ष्मण रेखा'