क्या आप जानते हैं कि एटीएम का पासवर्ड सिर्फ चार अंको का क्यों होता है ?
आज हम आपको बताएंगे एटीएम के पासवर्ड का चार अंकों के होने के पीछे का मजेदार और रोचक कारण। ...और पढ़ें

आजकल ज्यादातर सभी लोग एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लोग ये नहीं जानते होंगे कि एटीएम का पासवर्ड चार अंकों का ही क्यों होता है इमेल और इंटरनेट बैंकिंग की तरह छह अंकों का क्यों नहीं। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे एटीएम के पासवर्ड का चार अंकों के होने के पीछे का मजेदार और रोचक कारण।
एटीएम का आविष्कार जॉन एड्रियन शेफर्ड-बेरॉन ने किया था। उन्होंने छह अंकीय पासवर्ड का प्रस्ताव रखा था। लेकिन अपनी पत्नी की वजह से उन्हें यह प्रस्ताव वापस लेना पड़ा। दरअसल, उनकी पत्नी कैरोलिन अधिकतम चार अंकों की संख्या ही याद रख सकती थी। इससे लंबी संख्याओं को याद रखने के लिये उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। बता दें कि वैश्विक तौर पर एटीएम जिसका पूरा नाम ऑटोमैटेड टेलर मशीन है, और इसका उपयोग सन 1967 से किया जा रहा है। इसका आविष्कार करने वाले बेरॉन का जन्म भारत के पूर्वोत्तर स्थित राज्य मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।